लखनऊ: सूबे की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में शहीद पथ स्थित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर टी-20 मैच होने जा रहा है।भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने जा रहे इस रोचक मुकाबले का क्रिकेट प्रेमी को बेसब्री से इंतजार है।दोनों टीमों के बीच इकाना स्टेडियम में यह मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार जनवरी में न्यूजीलैंड की टीम 6 मैच की टी-20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर आ रही है। इस सीरीज का पांचवां मैच भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।क्रिकेट प्रेमी इस मैच को लेकर काफी उत्सुक हैं।मैच को लेकर स्टेडियम में तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं।स्टेडियम में 50 हजार दर्शक एक साथ मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
इससे पहले इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 अक्टूबर को वनडे मैच खेला गया था।इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा था।ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि राजधानी लखनऊ में कीवी टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है, और भारतीय क्रिकेट टीम क्या कुछ कमाल करती है।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम 6 मैच की टी-20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर आ रही है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मैच होगा। 18 जनवरी को पहला वनडे हैदराबाद में खेला जाएगा।दूसरा वनडे 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा।तीसरा वनडे 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।इसके बाद तीन टी-20 मैच होगा।पहला टी-20 मैच 27 जनवरी को रांची में खेला जाएगा। दूसरा टी-20 29 जनवरी को लखनऊ में खेला जाएगा।तीसरा टी-20 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं