नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज का अंतिम मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के लिए बेहद खास था, क्योंकि यह उनके करियर का 300वां वनडे था। हालांकि, कोहली इस ऐतिहासिक मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके और मात्र 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनका विकेट ग्लेन फिलिप्स के एक अद्भुत कैच के कारण गिरा, जिसे क्रिकेट जगत में बेहतरीन फील्डिंग प्रदर्शनों में गिना जा रहा है।
भारत को तीसरा झटका 30 रन के स्कोर पर लगा जब मैट हेनरी द्वारा डाले गए सातवें ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली ने ऑफ साइड पर शॉट लगाने की कोशिश की। गेंद पॉइंट की दिशा में गई, लेकिन वहां खड़े ग्लेन फिलिप्स से थोड़ी दूर थी। हालांकि, फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया। यह कैच इतना बेहतरीन था कि विराट कोहली खुद भी हैरान रह गए।
ग्लेन फिलिप्स के इस अविश्वसनीय कैच के बाद स्टेडियम में बैठी विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी मायूस हो गईं। जब विराट आउट हुए, तो उन्होंने अपना माथा पकड़ लिया, और यह क्षण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। अनुष्का खास तौर पर अपने पति का 300वां मैच देखने दुबई पहुंची थीं, लेकिन यह मुकाबला उनके लिए उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा।
भारत और न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं, लेकिन इस मैच का नतीजा यह तय करेगा कि दोनों टीमें सेमीफाइनल में किससे भिड़ेंगी। जो टीम यह मुकाबला जीतेगी, वह 4 मार्च को दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। हारने वाली टीम 5 मार्च को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। इस रोमांचक मुकाबले का नतीजा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की आगे की तस्वीर साफ करेगा, और फैंस इस मैच के हर मोमेंट को उत्साह से देख रहे हैं।
Read Also: IND vs NZ: विराट कोहली का ऐतिहासिक कारनामा, सचिन-धोनी के एलीट क्लब में हुए शामिल!