Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs PAK: भारत की हार के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आए अर्शदीप सिंह, पाक क्रिकेटर हफीज ने बचाव में कही ये बात

IND vs PAK: भारत की हार के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आए अर्शदीप सिंह, पाक क्रिकेटर हफीज ने बचाव में कही ये बात

IND vs PAK: नई दिल्ली। एशिया कप के सुपर 4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इस मैच में कई गलतियां कीं। लेकिन टीम इंडिया की हार के बाद लोगों ने अर्शदीप सिंह को निशाने पर ले लिया। […]

Mohd Hafeez-Arshdeep Singh
inkhbar News
  • Last Updated: September 5, 2022 14:01:00 IST

IND vs PAK:

नई दिल्ली। एशिया कप के सुपर 4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इस मैच में कई गलतियां कीं। लेकिन टीम इंडिया की हार के बाद लोगों ने अर्शदीप सिंह को निशाने पर ले लिया। दरअसल, मैच के बीच में अर्शदीप ने एक कैच छोड़ दिया था। इस वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। इसी बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज अर्शदीप के बचाव में उतरे हैं। उन्होंने अर्शदीप को ट्रोल न करने का आग्रह किया है। इस पर भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है।

अर्शदीप के बचाव में उतरे हफीज

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने अर्शदीप सिंह के समर्थन में एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि मेरा भारतीय टीम के फैंस से आग्रह है कि खेल में सभी गलतियां करते हैं। हम सभी इंसान ही हैं। कृपया इन गलतियों के लिए किसी को भी अपमानित नहीं करें। वहीं, इसे लेकर भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि अर्शदीप सिंह की निंदा करना बंद कीजिए। कोई भी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता है। हमें भारत के सभी खिलाड़ियों पर गर्व है। पाकिस्तान ने इस मैच में हमसे अच्छा खेल दिखाया है। अर्श और टीम को लेकर घटिया बातें शर्मनाक हैं। अर्श गोल्ड हैं।

इस वजह से किया जा रहा है ट्रोल

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान रोहित शर्मा ने 18वां ओवर रवि बिश्नोई को दिया। इस ओवर में पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह और आसिफ अली बैटिंग कर रहे थे। रवि अपनी लाइन लेंथ को लेकर जूझ रहे थे। वे पहले दो वाइड गेंदें भी फेंक चुके थे। उनकी तीसरी गेंद पर आसिफ ने खराब शॉट खेला, गेंद हवा में थी। थर्ड मैन फील्डर अर्शदीप के पास आसान कैच पहुंचा, लेकिन उनके हाथ से गेंद छिटक गई और कैच छूट गया। इस पर कप्तान रोहित नाराज दिखे और इसके बाद मैच का नतीजा क्या निकला वो सभी ने देखा। भारत की हार के बाद अर्शदीप सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किए जाने लगे।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना