नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने बाबर आजम को स्वार्थी करार देते हुए उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के पहले मुकाबले में बाबर की धीमी पारी के कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
पाकिस्तान को 321 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था, लेकिन बाबर आजम ने 90 गेंदों में सिर्फ 64 रन बनाए। उनकी इस धीमी बल्लेबाजी ने टीम पर दबाव बढ़ा दिया और अंत में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद दानिश कनेरिया ने उनके खेलने के अंदाज पर सवाल उठाए।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, दानिश कनेरिया ने कहा कि बाबर आजम टीम के लिए नहीं, बल्कि अपने रिकॉर्ड और रैंकिंग के लिए खेलते हैं। उन्होंने कहा, “जब बाबर आजम दबाव में होते हैं, तो उनका ध्यान अपनी फिफ्टी बनाने और ICC रैंकिंग में ऊपर बने रहने पर रहता है। उनकी बल्लेबाजी में टीम को जिताने का जज्बा नजर नहीं आता।”
कनेरिया ने खुशदिल शाह और सलमान आगा की तारीफ करते हुए कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम के लिए अहम पारियां खेली थीं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सलमान आगा ने 42 रन की तेज पारी खेली थी, जबकि खुशदिल शाह ने 69 रन बनाकर पाकिस्तान को बड़े अंतर से हारने से बचाया था।
23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर दानिश कनेरिया ने कहा कि भारत की स्थिति मजबूत है। भारतीय टीम लगातार चार मैच जीतकर आत्मविश्वास से भरी हुई है, जबकि पाकिस्तान अपने पिछले दो मुकाबले हार चुका है। कनेरिया का मानना है कि इस समय भारतीय टीम शानदार क्रिकेट खेल रही है और पाकिस्तान को जीतने के लिए अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव करना होगा।
इस बयान के बाद क्रिकेट जगत में चर्चा तेज हो गई है कि क्या बाबर आजम अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड के लिए खेलते हैं या टीम के लिए? वहीं, भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भी क्रिकेट प्रेमियों की उत्सुकता बढ़ गई है।