Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs PAK: बाबर आजम स्वार्थी हैं, भारत बनाम पाकिस्तान मैच के पहले इस पूर्व खिलाड़ी ने किया दावा

IND vs PAK: बाबर आजम स्वार्थी हैं, भारत बनाम पाकिस्तान मैच के पहले इस पूर्व खिलाड़ी ने किया दावा

IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच से पहले पूर्व पाक क्रिकेटर ने Babar Azam पर निशाना साधा है. भारत-पाक मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा.

babar azam
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2025 23:02:01 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने बाबर आजम को स्वार्थी करार देते हुए उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के पहले मुकाबले में बाबर की धीमी पारी के कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

बाबर आजम की बल्लेबाजी पर उठे सवाल

पाकिस्तान को 321 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था, लेकिन बाबर आजम ने 90 गेंदों में सिर्फ 64 रन बनाए। उनकी इस धीमी बल्लेबाजी ने टीम पर दबाव बढ़ा दिया और अंत में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद दानिश कनेरिया ने उनके खेलने के अंदाज पर सवाल उठाए।

खुद के लिए खेलते हैं बाबर?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, दानिश कनेरिया ने कहा कि बाबर आजम टीम के लिए नहीं, बल्कि अपने रिकॉर्ड और रैंकिंग के लिए खेलते हैं। उन्होंने कहा, “जब बाबर आजम दबाव में होते हैं, तो उनका ध्यान अपनी फिफ्टी बनाने और ICC रैंकिंग में ऊपर बने रहने पर रहता है। उनकी बल्लेबाजी में टीम को जिताने का जज्बा नजर नहीं आता।”

खुशदिल शाह और सलमान आगा की तारीफ

कनेरिया ने खुशदिल शाह और सलमान आगा की तारीफ करते हुए कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम के लिए अहम पारियां खेली थीं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सलमान आगा ने 42 रन की तेज पारी खेली थी, जबकि खुशदिल शाह ने 69 रन बनाकर पाकिस्तान को बड़े अंतर से हारने से बचाया था।

भारत मजबूत स्थिति में

23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर दानिश कनेरिया ने कहा कि भारत की स्थिति मजबूत है। भारतीय टीम लगातार चार मैच जीतकर आत्मविश्वास से भरी हुई है, जबकि पाकिस्तान अपने पिछले दो मुकाबले हार चुका है। कनेरिया का मानना है कि इस समय भारतीय टीम शानदार क्रिकेट खेल रही है और पाकिस्तान को जीतने के लिए अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव करना होगा।

इस बयान के बाद क्रिकेट जगत में चर्चा तेज हो गई है कि क्या बाबर आजम अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड के लिए खेलते हैं या टीम के लिए? वहीं, भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भी क्रिकेट प्रेमियों की उत्सुकता बढ़ गई है।

Read Also: ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया बादशाहत का जलवा, 352 रन चेज कर इंग्लैंड को 5 विकेट से रौंदा, जोश इंगलिस ने लगाई सेंचुरी