Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs PAK: T20 वर्ल्ड कप 2024 के पोस्टर से हटा रोहित और बाबर का चेहरा, इन खिलाड़ियो को मिली जगह

IND vs PAK: T20 वर्ल्ड कप 2024 के पोस्टर से हटा रोहित और बाबर का चेहरा, इन खिलाड़ियो को मिली जगह

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 की शुरूआत 1 जून से होगी। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडिज और यूएसए संयुक्त रूप से करेंगे। इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी और सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में 5-5 टीमों को रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 20, 2024 08:54:07 IST

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 की शुरूआत 1 जून से होगी। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडिज और यूएसए संयुक्त रूप से करेंगे। इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी और सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में 5-5 टीमों को रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को मुकाबला खेला जाना है। मुकाबले से पहले एक पोस्टर वायरल हो रहा है। जिसमें शुभमन गिल और शाहीन अफरीदी नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह पोस्टर ICC के द्वारा जारी किया गया है।

वायरल पोस्टर में क्या?

IND vs PAK:  shubhman- shahin

shubhman- shahin

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले किसी भी मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार होता है। अब जब भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को मुकाबला खेला जाना है, तो ऐसे में क्रिकेट फैंस इस मुकाबले के लिए काफी उत्सुक है। इसी बीच इस मैच को लेकर एक पोस्टर वायरल हो रहा है। जहां एक समय तक विराट कोहली और रोहित शर्मा की फोटो पोस्टर में दिखा करती थी। लेकिन वायरल हो रहे पोस्टर में दोनों खिलाड़ियों में से किसी की भी तस्वीर नहीं है। इस बार शुभमन गिल और शाहीन अफरीदी पोस्टर में दिखाई दे रहे हैं।

भारत का ग्रुप-स्टेज शेडयूल

भारत बनाम आयरलैंड – 5 जून
भारत बनाम पाकिस्तान – 9 जून
भारत बनाम यूएसए – 12 जून
भारत बनाम कनाडा – 15 जून

सभी ग्रुप की टीमें

ग्रुप-ए: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका
ग्रुप-बी: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॅाटलैंड, ओमान
ग्रुप-सी: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप-डी: दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल

यह भी पढ़े-

DC vs SRH: आज होगी दिल्ली और हैदराबाद की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11