Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs SA Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच आज से, जानें संभावित प्लेइंग-11

IND vs SA Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच आज से, जानें संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज मंगलवार (26 दिसंबर) यानी आज से शुरू हो रही है। भारतीय टीम अब तक दक्षिण अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। सीरीज की शुरुआत सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क से हो रही है, जहां उछाल और तेजी से गेंदबाजों […]

Ind Vs Sa 1st Test 2023
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2023 08:35:54 IST

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज मंगलवार (26 दिसंबर) यानी आज से शुरू हो रही है। भारतीय टीम अब तक दक्षिण अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। सीरीज की शुरुआत सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क से हो रही है, जहां उछाल और तेजी से गेंदबाजों को मदद मिलती है। भारत ने यहां तीन टेस्ट मैच खेले हैं और एक में जीत हासिल की है, वहीं दो में हार मिली है। हालांकि, दोनों देशों के बीच आखिरी बार 2021 में यहां खेला गया टेस्ट मैच भारत ने जीता था।

कौन होगा विकेटकीपर?

पहले टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर लगातार कयास लग रहे हैं। खासकर, बतौर विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन में किस प्लेयर को मौका मिलेगा? बतौर विकेटकीपर केएल राहुल के अलावा टीम में केएस भरत भी दावेदार हैं। लेकिन इस बीच भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने इशारों में साफ कर दिया कि पहले टेस्ट मैच में केएस भरत के ऊपर केएल राहुल को तवज्जो मिलेगी।

संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा।

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम, डीन एल्गर, टोनी डि जोर्जी, तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरेन, केशव महाराज, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएट्जी, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

Tags