Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs SA 3rd T20: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 आज, जानें प्लेइंग इलेवन से लेकर पिच रिपोर्ट तक सबकुछ

IND vs SA 3rd T20: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 आज, जानें प्लेइंग इलेवन से लेकर पिच रिपोर्ट तक सबकुछ

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज यानी 14 दिसंबर, गुरुवार को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स में खेला जाना है। इससे पहले दूसरे मैच में अफ्रीका ने जीत दर्ज कर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी क्योंकि पहला मैच बारिश की वजह से […]

IND Vs SA
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2023 11:23:37 IST

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज यानी 14 दिसंबर, गुरुवार को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स में खेला जाना है। इससे पहले दूसरे मैच में अफ्रीका ने जीत दर्ज कर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी क्योंकि पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। ऐसे में ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है। एक ओर टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज बराबर करना चाहेगी, तो वहीं अफ्रीका सीरीज जीतने की ओर देखेगी। ऐसे में आइए जानते हैं इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन क्या होगी।

पिच रिपोर्ट

जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर टी20 और वनडे के कई बड़े स्कोर बने हैं। वहीं घरेलू सत्र अभी शुरु हुआ है तो पिच फ्रेश होगी, जिससे बैटर को और मदद मिलेगी। यहां अब तक कुल 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 15 और रन चेज करने वाली ने 17 मैच में जीत अपने नाम की है। यहां टॉस जीतने वाले कप्तान बॉलिंग करना पसंद करेंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार।

दक्षिण अफ्रीका- रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, एंडिले फेहलुकवायो, नंदरे बर्गर, लिजाद विलियम्स, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन।