Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs SA: गेंदबाजी में अर्शदीप-चाहर ने कहर बरपाया, बल्लेबाजी में राहुल और सूर्यकुमार का तूफान आया

IND vs SA: गेंदबाजी में अर्शदीप-चाहर ने कहर बरपाया, बल्लेबाजी में राहुल और सूर्यकुमार का तूफान आया

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के पहले मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज की है। भारत की इस जीत में गेंदाबाजों और बल्लेबाजों का बराबर का योगदान था। जहां गेंदबाजी में अर्शदीप और चाहर ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया वहीं बल्लेबाजी में राहुल और सूर्यकुमार ने उनके […]

Team IND
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2022 14:27:28 IST

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के पहले मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज की है। भारत की इस जीत में गेंदाबाजों और बल्लेबाजों का बराबर का योगदान था। जहां गेंदबाजी में अर्शदीप और चाहर ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया वहीं बल्लेबाजी में राहुल और सूर्यकुमार ने उनके खिलाफ अर्धशतक ठोक डाले।

चाहर ने दिलाई भारत को पहली सफलता

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल मैदान पर तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला का पहला मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। काफी दिनों बाद टीम में वापसी कर रहे युवा गेंदबाज दीपक चाहर ने पहला ओवर डाला। पहली गेंद से ही उनकी बॉल स्विंग हो रही थी। चाहर ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा का विकेट चटकाया। दीपक चाहर ने अपने कोटे के पूरे चार ओवर किए और 6 की किफायती इकोनामी से मात्र 24 खर्च किए। इस दौरान उनके हाथ 2 सफलता भी लगी।

अर्शदीप ने तोड़ी बल्लेबाजी क्रम की कमर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्विंग को देखते हुए दूसरा ओवर अर्शदीप से कराया जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। अर्शदीप ने अपने पहले ओवर में ही तीन स्टार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने क्वींटन डिकॉक और डेविड मिलर जैसे बड़े नामों को बहुत ही आसानी से आउट किया। अर्शदीप ने अपने पूरे 4 ओवर में 8 की इकोनामी से 32 रन देते हुए 3 साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

एक छोर पर टिके रहे केएल राहुल

107 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और टीम को शुरूआती दो झटके रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में लगे। वहीं सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एक छोर पर लगातार टिके रहे। केएल राहुल ने भी 51 रन बनाए लेकिन इस दौरान उन्होंने 56 गेंदों का सहारा लिया। राहुल ने आखिरी गेंद पर विनिंग छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई।

सू्र्या ने 150 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन

क्रीज पर चौथे नंबर पर बैटिंग करने स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव आए, जिन्होंने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के साथ मिलकर ताबड़तोड़ पारी खेली। जहां एक ओर सारे बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिख रहे थे वहीं सूर्यकुमार अपने पुराने चिर-परिचित अंदाज में ही बल्लेबाजी कर रहे थे। सूर्यकुमार ने 150 के स्ट्राइक रेट से 5 चौको और 3 छक्को की मदद से नाबाद 50 रनों की पारी खेली।

IND vs SA: लो स्कोरिंग मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा, गेंदबाजों के मुफीद रही पिच

IND vs SA: साउथ अफ्रीका से जीतने के बाद रोहित ने दिया बड़ा बयान, इन खिलाड़ियों को बताया मैच विनर्स