Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs SA: साउथ अफ्रीका के पक्ष में गिरा टॉस का सिक्का, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला, डिकॉक आउट

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के पक्ष में गिरा टॉस का सिक्का, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला, डिकॉक आउट

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा मुकाबला रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कॉम्प्लेक्स (JSCA International Stadium Complex) में खेला जा रहा है। मैच के लिए टॉस का सिक्का उछाला जा चुका है, जो साउथ अफ्रीका के पक्ष में गिरा। छोटे स्कोर पर रोकना चाहेंगे धवन साउथ […]

de kock
inkhbar News
  • Last Updated: October 9, 2022 13:54:34 IST

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा मुकाबला रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कॉम्प्लेक्स (JSCA International Stadium Complex) में खेला जा रहा है। मैच के लिए टॉस का सिक्का उछाला जा चुका है, जो साउथ अफ्रीका के पक्ष में गिरा।

छोटे स्कोर पर रोकना चाहेंगे धवन

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को गेंदबाजी करने का न्यौता दिया। सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद कप्तान धवन इस मुकाबले में विपक्षी बल्लेबाजों को छोटे स्कोर पर ही रोकना चाहेंगे।

वापसी करना चाहेगा भारती टीम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले से भारतीय स्टार गेंदबाज दीपक चाहर चोट के कारण बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बड़े-बड़े नामों के बगैर उतरी भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत कर श्रृखंला में वापसी करना चाहेगी।

सस्ते में आउट हुए डिकॉक

मेहमान टीम को अपना पहला झटका क्वींटन डिकॉक के रूप में लगा है। डिकॉक 8 गेंदों पर मात्र 5 रन बना कर सस्ते में चलते बने। उनके बल्ले से मात्र एक चौका आया। डिकॉक का विकेट भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोमहम्मद सिराज ने हासिल किया। उनकी जगह क्रीज पर बल्लेबाजी करने रीज़ा हेंड्रिक्स आए हैं।