Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बावजूद धवन इस खिलाड़ी से दिखे नाखुश, अगले मैच से हो सकता है बाहर

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बावजूद धवन इस खिलाड़ी से दिखे नाखुश, अगले मैच से हो सकता है बाहर

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया ने यहां अपनी जीत से इस दौरे की शानदार शुरुआत की हैं। भारत को यहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज फिर उसके बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी हैं। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल के मैदान में खेला […]

Prasidh Krishna
inkhbar News
  • Last Updated: July 23, 2022 12:32:17 IST

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया ने यहां अपनी जीत से इस दौरे की शानदार शुरुआत की हैं। भारत को यहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज फिर उसके बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी हैं। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल के मैदान में खेला जा चुका हैं। बता दें कि इस रोमांचक मुकाबलें में भारत ने 3 रनों से जीत हासिल की है। इसी जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज की में 1-0 से सीरीज पर बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में टीम के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया हालांकि एक युवा गेंदबाज इसमें फ्लॉप नजर आया।

इस खिलाड़ी ने नहीं छोड़ी छाप

भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस मुकाबले में 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतरे थे। इनमें से दो तेज गेंदबाजों ने विकेट हासिल किया। लेकिन वहीं युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) इस पहले वनडे में अपनी छाप नहीं छोड़ सके। प्रसिद्ध कृष्णा इस मैच में विकेट लेने के लगातार संघर्ष करते दिखे। उन्होंने इस मैच में अपने कोटे से पूरे 10 ओवर गेंदबाजी की और 6.20 की इकॉनमी से रन खर्च किए। हालांकि इसके बावजूद उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ।

इंग्लैंड दौरे पर भी नहीं किया कुछ खास

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) इंग्लैंड के दौरे पर भी वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे। प्रसिद्ध कृष्णा इस सीरीज में काफी किफायती रहे थे, लेकिन इसके बावजूद वे इंग्लैंड में भी विकेट लेने के लिए लगातार जूझते हुए नजर आए थे। बता दें कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 5.77 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे और सिर्फ 2 विकेट ही निकाल पाए थे। इंग्लैंड सीरीज के पहले और दूसरे मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया था। वहीं सीरीज के आखिरी मुकाबले में एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके थे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 3 रन से भारत की रोमांचक जीत, शतक से चुके धवन

 दिग्गज क्रिकेटर मैकुलम ने स्टोक्स के रिटायरमेंट का किया समर्थन, बोले- उन्होंने लिया सही फैसला