Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला आज, जानिए मौसम का बर्ताव और पिच रिपोर्ट

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला आज, जानिए मौसम का बर्ताव और पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है। जहां पर खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में उसने रोमांचक जीत के साथ सीरीज को 3-0 से अपने नाम करनें में सफल रही है। अब टीम इंडिया की निगाहें पांच मैचो की टी-20 सीरीज पर है जिसका पहला मुकाबला आज रात […]

INDIA VS WI PITCH REPORT
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2022 14:08:16 IST

नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है। जहां पर खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में उसने रोमांचक जीत के साथ सीरीज को 3-0 से अपने नाम करनें में सफल रही है। अब टीम इंडिया की निगाहें पांच मैचो की टी-20 सीरीज पर है जिसका पहला मुकाबला आज रात 8.00 बजे ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच मौसम का क्या बर्ताव रहेगा और पिच खेल के किस विभाग को सपोर्ट कर सकती है इसको जानते हैं।

मौसम का ये है अनुमान

कैरिबियाई टीम के खिलाफ भारत के पहले टी0-0 मैच में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की शुक्रवार यानी 29 जुलाई को बादल छाए रहेंगे। जबकि तरौबा शहर का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहने की पूरी संभावना है। वहीं क्रिकेट एक्सपर्ट द्वारा पूरे मुकाबले के दौरान बारिश की कोई भी संभावना नही जताई गई है। हवा की रफ्तार 13 किमी/घंटा और वहीं बरसात की दर 1.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

पिच का ये रहेगा बर्ताव

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मुकाबला त्रिनिदाद के तरौबा में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा। बता दें कि इस पिच पर पहले से ही बल्लेबाजों को ज्यादा शॉट खेलने में मदद मिलती रही है। वहीं पिच पर उछाल लगातार बना रहेगा और आउटफील्ड के भी तेज होने की संभावना है। मैच के शुरुआती कुछ ओवरो में तेज गेंदबाजों को पिच से कुछ मदद मिल सकती है, जबकि मैच के बीच के ओवरो में स्पिनर कुछ कमाल दिखा सकते हैं। वहीं ओस की वजह से जीतने वाली टीम टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

विराट नहीं है टीम का हिस्सा

बता दें कि भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे का हिस्सा नहीं है। इन सबके बावजूद भारतीय टीम में ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक जैसे टी-20 स्पेशलिस्ट मौजूद हैं जो मुकाबले का रूख चंद गेंदों में बदल सकते हैं।

IND vs WI: कैरेबियाई टीम के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला आज, जानिए भारत की संभावित प्लेइंग-11

Commonwealth Games: 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का हुआ बर्मिंघम में आगाज, जानिए इस बड़े टूर्नामेंट का इतिहास