Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला आज, बुमराह की जगह इस घातक गेंदबाज को मिल सकता है मौका

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला आज, बुमराह की जगह इस घातक गेंदबाज को मिल सकता है मौका

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचो की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम के प्लेयर इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से वनडे सीरीज हराया है। कैरेबियाई टीम के खिलाफ […]

ind vs wi
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2022 15:11:14 IST

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचो की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम के प्लेयर इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से वनडे सीरीज हराया है। कैरेबियाई टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज से स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। ऐसे में उनकी जगह कप्तान रोहित एक घातक गेंदबाज को टीम में मौका दे सकते हैं। इस खिलाड़ी का फॉर्म काफी शानदार चल रहा है।

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

बता दें कि मोहम्मद सिराज, आवेश खान और शार्दुल ठाकुर को कैरिबियाई टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान मौके मिले। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को तीन वनडे में से कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। अपने टी-20 डेब्यू मैच से सभी को प्रभावित करने के बाद भी इस युवा तेज गेंदबाज की अनदेखी की गई, लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचो की टी-20 सीरीज में उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है। युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहा हैं। अर्शदीप सिंह के पास किसी की भी विकेट चटरकाने की बेहतरीन काबिलियत है।

वर्ल्डकप के लिहाज से महत्वपूर्ण है श्रृंखला

टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां पर वह वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर चुका है। अब भारतीय टीम की निगाहें पांच मैचों की टी-20 सीरीज पर है। जिसका पहला मुकाबला 29 जुलाई यानि आज होना है यह मुकाबला शाम 8:00 बजे वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यह सीरीज आगामी होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस लिए भारतीय टीम इस सीरीज को जीतने के लिए अपना पूरी ताकत झोंक देना चाहती है। टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हो रही है।

Commonwealth Games: 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का हुआ बर्मिंघम में आगाज, जानिए इस बड़े टूर्नामेंट का इतिहास

Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में हुआ कॉमनवेल्थ गेम्स का रंगारंग आगाज, सिंधु-मनप्रीत ने की भारतीय दल की अगुवाई