Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs WI: सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में रोहित ने कराई इस घातक प्लेयर की एंट्री, दहशत में कैरिबियाई खिलाड़ी

IND vs WI: सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में रोहित ने कराई इस घातक प्लेयर की एंट्री, दहशत में कैरिबियाई खिलाड़ी

नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां पर भारतीय टीम वनडे फॉर्मेट में कैरिबियाई टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ करने के बाद टी-20 सीरीज की तैयारी में जुट गई है। दोनो टीम के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 29 जुलाई यानि आज रात 8 बजे से […]

ishan rohit
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2022 08:26:43 IST

नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां पर भारतीय टीम वनडे फॉर्मेट में कैरिबियाई टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ करने के बाद टी-20 सीरीज की तैयारी में जुट गई है। दोनो टीम के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 29 जुलाई यानि आज रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा की भारतीय टीम में वापसी हुई है, जो वेस्टइंडीज टीम के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

दहशत में है वेस्टइंडीज

भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज रात 8 बजे से खेला जाएगा। यह मैच शाम 8:00 बजे वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा की भारतीय टीम में वापसी हुई है, जो वेस्टइंडीज टीम के लिए काल बन सकते हैं। रोहित शर्मा के अलावा भारतीय टीम में एक और ऐसा बल्लेबाज है जिससे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी काफी दहशत में हैं।

इस खिलाड़ी की एंट्री

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 मैच का पहला मुकाबला आज यानि खेला जाएगा। पहले टी-20 मैच में रोहित शर्मा भारतीय टीम के प्लेइंग-11 में एक खतरनाक प्लेयर की एंट्री कराएंगे। कप्तान रोहित शर्मा अपने ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में बाएं हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दे सकते हैं। ईशान किशन कुछ गेंदों में ही मैच पलटने में माहिर हैं। ईशान किशन भारतीय को विकेटकीपिंग का भी ऑप्शन देते हैं।

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में है माहिर

बता दें कि ओपनर ईशान किशन तूफानी बैटिंग में माहिर हैं और कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदलने का ताकत रखते हैं। यह धाकड़ बल्लेबाज क्रीज पर आते ही बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ानी शुरू कर देते हैं। बाएं हाथ का इस विकेटकीपर बल्लेबाज होने के कारण ईशान किशन का भारतीय टीम में चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है।

IND vs WI: वनडे के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें टी-20 सीरीज पर, इन खतरनाक खिलाड़ियों की हुई टीम में वापसी

BCCI News: भारत में खेला जाएगा आईसीसी का सबसे बड़ा टूर्नामेंट, 12 साल बाद हो रही है वापसी