Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs WI: इन तीन खतरनाक खिलाड़ियों के दम पर भारत जीतेगा वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज

IND vs WI: इन तीन खतरनाक खिलाड़ियों के दम पर भारत जीतेगा वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज

नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ खेले जा रहे पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहला टी-20 मुकाबला वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेइडीयम में खेला गया। अब रोहित शर्मा सीरीज के बचे चार मुकाबलों को जीत कर […]

IND VS WI T20
inkhbar News
  • Last Updated: July 31, 2022 14:10:51 IST

नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ खेले जा रहे पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहला टी-20 मुकाबला वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेइडीयम में खेला गया। अब रोहित शर्मा सीरीज के बचे चार मुकाबलों को जीत कर इस श्रृंखला को अपने नाम करना चाहेंगे। इस समय रोहित शर्मा को पास कई बड़े मैच विनर्स हैं जो टीम को मैच जीता सकते हैं।

1. दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक इस समय बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वो इस समय अपने बल्ले से ताबड़तोड़ रन बरसा रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में कार्तिक ने 19 गेंदों में ताबड़तोड़ 41 रन बनाए। उनके इस पारी में चार चौके और 2 लंबे छक्के शामिल थे। वह भारतीय टीम के लिए मैच बड़े विनर साबित हुए हैं। कार्तिक का फॉर्म आईपीएल 2022 से ही कमाल का है। वो अपना शानदार खेल दिखाकर टीम इंडिया में वापसी किए हैं।

2. रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज दौरे पर 6 महीने के बाद भारतीय टीम में वापसी की है। कैरिबियाई टीम के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में उन्होंने कमाल का खेल दिखाया। अश्विन ने पहले मुकाबले में ही दो अहम विकेट हासिल किए। अश्विन और जडेजा की जोड़ी सफेद गेंद के क्रिकेट में लंबे समय बाद दिखाई दे रही है। अश्विन द्वारा फेंके गए चार ओवर हार और जीत का अंतर तय करते हैं।

3. ऋषभ पंत

भारतीय स्टार ऋषभ पंत भारत के लिए फिलहाल तीनों ही फॉर्मेट में नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने सफेद गेंद के क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी में अच्छी सुधार की है। बता दें कि पंत एक हाथ से छक्के लगाने के लिए फेमस हैं और जब भी भारतीय टीम को उनकी बल्लेबाजी की जरूरत महसूस हुई है वह हाजिर हुए हैं। इसके अलावा पंत की विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है। ऐसे मे वो अकेले दम पर ही मैच का रुख बदल सकने का दम रखते हैं।

गोल्ड जीतने के लिए मीरा बाई चानू ने उठाया 201kg का वजन, पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में भी भारत को दिलाया था सोना

Chanu Saikhom Mirabai: जानिए मीराबाई चानू के लकड़ियों का गट्ठर से लेकर कॉमनवेल्थ में 202 किलो भार उठाने तक का सफर