Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Ind vs Zim 1st T20I: जिम्बॉब्वे ने भारत को 13 रनों से दी मात, युवा टीम हुई पूरी तरह फ्लॉप

Ind vs Zim 1st T20I: जिम्बॉब्वे ने भारत को 13 रनों से दी मात, युवा टीम हुई पूरी तरह फ्लॉप

नई दिल्ली. भारत और जिम्बॉब्वे के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच शनिवार, 6 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला गया. जिम्बॉब्वे ने भारत को 19.5 ओवर में ऑलआउट कर 13 रनों से हरा दिया है.  टीम इंडिया ने पहले की गेंदबाजी  टीम इंडिया के कप्तान शुबमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी […]

ind vs zim
inkhbar News
  • Last Updated: July 6, 2024 20:38:24 IST
नई दिल्ली. भारत और जिम्बॉब्वे के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच शनिवार, 6 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला गया. जिम्बॉब्वे ने भारत को 19.5 ओवर में ऑलआउट कर 13 रनों से हरा दिया है. 


टीम इंडिया ने पहले
की गेंदबाजी 

टीम इंडिया के कप्तान शुबमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बॉब्वे की टीम ने भारत के सामने 115 रन का स्कोर बनाया था. पहली पारी के दौरान भारत के सामने जिम्बॉब्वे का ये स्कोर साधारण दिख रहा था. जब भारतीय टीम के बल्लेबाज मैदान पर उतरे तो उन्हें गेंद ही समझ नही आ रही थी. भारत ने अपने शुरुआती 6 विकेट 50 रनों के भीतर ही गंवा दिये थे. जिसके बाद टीम इंडिया ने जिम्बॉब्वे के सामने पूरी तरह घुटने ही टेक दिए और पूरी टीम 102 रनों पर ऑलआउट हो गई. 

भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक

जिम्बॉब्वे के 116 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही उम्मीद से परे रहा. टीम इंडिया के सिर्फ तीन खिलाड़ी ही डबल डिजिट तक पहुंच सके. भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ इस प्रकार रहा. अभिषेक शर्मा ने 0 रन, शुबमन गिल 31 रन, रुतुराज गायकवाड ने 7 रन, रियान पराग ने 2 रन, रिंकू सिंह 0 रन, ध्रुव जुरेल ने 6 रन, वाशिंगटन सुंदर ने 27 रन, रवि बिश्नोई ने 9 रन, और आवेश खान ने 16 रनों की पारी खेली.
भारतीय गेंदबाजों में रवि बिश्नोई ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके हैं. वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट चटकाए. मुकेश कुमार और आवेश खान ने 1-1 विकेट चटकाया. 

डेब्यूटांट हुए फेल

जिम्बॉब्वे के खिलाफ अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग अपना डेब्यू कर रहे थे, पदार्पण मैच में ही तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. अभिषेक शर्मा ने 0 रन, रियान पराग ने 2 रन और ध्रुव जुरेल ने 6 रन बनाए और आउट हो गए.