Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs ZIM: भारत-जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे आज, जानें पिच और वेदर रिपोर्ट

IND vs ZIM: भारत-जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे आज, जानें पिच और वेदर रिपोर्ट

  नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच आज यानी 20 अगस्त को तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला होगा. यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में दोपहर 12.45 से खेला जाएगा। बता दें कि पिछला मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था। ऐसे में पिच और […]

IND vs ZIM:
inkhbar News
  • Last Updated: August 20, 2022 10:09:56 IST

 

नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच आज यानी 20 अगस्त को तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला होगा. यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में दोपहर 12.45 से खेला जाएगा। बता दें कि पिछला मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था। ऐसे में पिच और मौसम का मिजाज बहुत हद तक पहले मुकाबले के समान होगा। जिम्बाब्वे के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ का होगा. वहीं भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेगी.

पिच और वेदर रिपोर्ट

बता दें कि हरारे स्पोर्ट्स क्लब की विकेट पर बल्लेबाजों के लिए अच्छी और मददगार साबित होगी. हालांकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए शुरुआती घंटों में थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि मैदान में शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है. पहले वनडे मैच में भी यही देखा गया था. मुकाबले के दौरान मौसम साफ रहेगा. तापमान 26 से 28 डिग्री के बीच बना रहेगा.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

गौरतलब है कि अभी तक भारत और जिम्बाब्वे के बीच 64 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से भारत ने 52 और जिम्बाब्वे ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के बीच दो मैच टाई भी रहे हैं. इससे साफ तौर पता चल रहा है कि टीम इंडिया ने इस मामले काफी भारी रही है।

पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, संजू सैमसन, दीपक हुडा, शुभमन गिल, इशान किशन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.

जिम्बाब्वे: इनोसेंट काइया, ताकुद्जवानाशे काइतानो, ताडीवानाशे मारुमनी, वेस्ली माधीवरी/सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, विक्टर नियोची, रेगिस चकाबावा, रियान बर्ल/टॉनी मुलयोंगा, लुक जोंग्वी, ब्रैड इवांस, तानाका चिवांगा.

यह भी पढ़े-

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा