नई दिल्ली: सिडनी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. सीरीज के पांचवें टेस्ट में कंगारू टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. भारत की इस हार ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया. इस हार ने टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2025 की दौड़ से भी बाहर कर दिया. भारत को हराने वाली कंगारू टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई.
पहले दक्षिण अफ्रीका ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था और अब ऑस्ट्रेलिया फाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र 2023-25 में ऑस्ट्रेलिया को अभी 2 और टेस्ट खेलने हैं. टीम इंडिया ने इस सीरीज का आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए सिडनी टेस्ट हर हाल में जीतना था. जीत ही टीम इंडिया को आगे ले जा सकती है.
????? ???? ???????????? ????? ?????????
AUSTRALIA ?? vs SOUTH AFRICA ??
?️LORD’S, LONDON
?️JUNE 11-15, 2025#WTC25 pic.twitter.com/mwYkrYAdVs— Cricket.com (@weRcricket) January 5, 2025
आपको बता दें कि WTC फाइनल के लिए जगह और आयोजन स्थल ICC पहले ही तय कर चुका है. यह खिताबी मुकाबला 11 से 15 जून 2025 के बीच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि जरूरत पड़ने पर 16 जून को रिजर्व डे के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. पहली बार WTC लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की डिफेंडिंग चैंपियन है. साल 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला खेला गया. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया. अब एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. इस बार तीसरे संस्करण का फाइनल खेला जाएगा. पहले संस्करण का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच था. तब दूसरे संस्करण का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. अब तीसरे संस्करण के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी.
Also read…