Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs SRI: गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका का आज आमना-सामना, जानिए दोनों की टीम स्क्वॉड

IND vs SRI: गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका का आज आमना-सामना, जानिए दोनों की टीम स्क्वॉड

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी यानी आज गुवाहाटी के बरसापाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 1.00 बजे उछाला जाएगा। आज के मुकाबले के लिए भारत और श्रीलंका अपने टीम […]

Team India
inkhbar News
  • Last Updated: January 10, 2023 11:36:26 IST

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी यानी आज गुवाहाटी के बरसापाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 1.00 बजे उछाला जाएगा। आज के मुकाबले के लिए भारत और श्रीलंका अपने टीम स्क्वॉड से बेहतरीन प्लेइंग-11 उतारना चाहेंगे।

दिग्गजों की टीम में वापसी

भारत और श्रीलंका के बीच शुरु होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर है। वो लंबे समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। इसके अलावा टी-20 सीरीज में बीसीसीआई द्वारा दिग्गज स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को आराम दिया गया था और वनडे सीरीज में इनकी भी वापसी हो रही है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।

भारतीय टीम का पलड़ा भारी

बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक वनडे प्रारुप में कुल 162 बार भिड़ंत हुई है। जिनका ओवरऑल नतीजा भारत के पक्ष में रहा है। वनडे में टीम इंडिया का पलड़ा श्रीलंका पर काफी भारी नजर आता है। भारतीय टीम ने 93 मैचों में जीत हासिल की तो वहीं श्रीलंका की बात करें तो इनको सिर्फ 57 मैचों में ही जीत नसीब हुई है। जबकि 11 वनडे मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया, वहीं एक मुकाबला टाई रहा।

भारत का टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

श्रीलंका का टीम स्क्वॉड

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदेरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चरिथ असलंका, चमक करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, धनंजया डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, अशेन बंडारा, महेश थिक्षणा, कसुन रजिथा, नुवानिडु फर्नांडो, दुनिथ वेल्लालेज, लाहिरू कुमारा और प्रमोद मदुशन।

SKY: सूर्यकुमार यादव पर पूर्व पाक खिलाड़ी का बड़ा बयान-‘इस बंदे के पास ताकत और दिलेरी है’

राहुल त्रिपाठी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के मुरीद हुए गंभीर, कह दी बहुत बड़ी बात