Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • India Cricket: कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन हुई खत्म, भारतीय टीम के लिए नंबर 4 पर खेलेगा ये धाकड़ बल्लेबाज

India Cricket: कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन हुई खत्म, भारतीय टीम के लिए नंबर 4 पर खेलेगा ये धाकड़ बल्लेबाज

नई दिल्ली। इंग्लैंड (England) के खिलाफ अंतिम टी-20 मुकाबले में एक स्टार क्रिकेटर ने कमाल का खेल दिखाया है। इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ तेज-तर्रार शतक लगाकर सभी का दिल जीत लिया है। इस प्लेयर ने भारतीय टीम (Team India) के लिए नंबर चार की तलाश पूरी कर दी है। बता दें कि जब […]

team-india-
inkhbar News
  • Last Updated: July 11, 2022 14:50:22 IST

नई दिल्ली। इंग्लैंड (England) के खिलाफ अंतिम टी-20 मुकाबले में एक स्टार क्रिकेटर ने कमाल का खेल दिखाया है। इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ तेज-तर्रार शतक लगाकर सभी का दिल जीत लिया है। इस प्लेयर ने भारतीय टीम (Team India) के लिए नंबर चार की तलाश पूरी कर दी है।

बता दें कि जब से युवराज सिंह और सुरेश रैना ने टीम इंडिया से रिटायरमेंट लिया है। तब से भारतीय टीम नंबर चार के लिए एक स्थाई बल्लेबाज की लगातार तलाश में थी। अब यह तलाश पूरी होती हुई दिख रही है। भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना तूफानी खेल दिखाकर नंबर चार के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। उनके पास वह काबिलियत है की वो किसी भी परिस्थिति में मैच का पासा पलट सकते हैं। वह भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभर रहे हैं।

55 गेंदों पर खेली 117 रनों की ताबड़तोड़ पारी

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन पारी के लिए याद रखा जाएगा। उन्होंने अपनी इस तूफानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। सूर्यकुमार यादव ने 55 गेंदों में 117 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, अपने इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 6 छक्के लगाए। बल्लेबाजी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 212.73 का था। उनकी बैटिंग देखकर अंग्रेजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं थी।

टी-20 करियर का लगाया पहला शतक

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 शतक लगाकर सभी का दिल जीत लिया है। इसी के साथ टीम इंडिया के लिए नंबर 4 की तलाश भी समाप्त हो गई है।