Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • भारत ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त, इस खिलाड़ी के हौसले ने बदला खेल!

भारत ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त, इस खिलाड़ी के हौसले ने बदला खेल!

भारतीय हॉकी टीम ने एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ भारत

IND vs PAK Match Hockey Match
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2024 19:04:52 IST

नई दिल्ली: भारतीय हॉकी टीम ने एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ भारत टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहा है और अंक तालिका में पहले स्थान पर है।

कप्तान हरमनप्रीत का धमाका

भारत के लिए मैच के हीरो कप्तान हरमनप्रीत सिंह रहे। उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए दोनों गोल किए, जो पेनल्टी से आए। उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ही भारत को पाकिस्तान के खिलाफ इस रोमांचक मुकाबले में जीत मिली।

टूर्नामेंट में अब तक भारत का जलवा

भारत की यह टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत है। इससे पहले भारतीय टीम ने चीन को 3-0, जापान को 5-1 और मलेशिया को 8-1 के बड़े अंतर से हराया था। एकमात्र ड्रॉ मुकाबला साउथ कोरिया के खिलाफ 2-2 से रहा था। भारतीय टीम अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करती आई है।

पाकिस्तान को मिली पहली हार

पाकिस्तान की टीम ने अब तक 4 मैच खेले थे, जिनमें उसे 2 में जीत मिली थी और 2 मैच ड्रॉ रहे थे। पाकिस्तान ने जापान को 2-1 और चीन को 5-1 से हराया था, जबकि मलेशिया और साउथ कोरिया के खिलाफ मुकाबले ड्रॉ रहे थे। लेकिन भारतीय टीम के खिलाफ उन्हें अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा।

सेमीफाइनल में दोनों टीमें

इस जीत के साथ भारतीय टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है, जबकि पाकिस्तान की टीम दूसरे स्थान पर है। दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

 

ये भी पढ़ें:नीरज चोपड़ा का आज फाइनल मुकाबला, रात 11:52 बजे शुरू होगा मैच

ये भी पढ़ें: एशिया में बनने जा रहा है नया ऐसा गठबंधन! चीन-पाकिस्तान को लगेगा झटका, जानिए पूरा प्लान