Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: इन 2 खिलाड़ियों की वजह से हारा भारत, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया नाम

IND vs AUS: इन 2 खिलाड़ियों की वजह से हारा भारत, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया नाम

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को 209 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद से कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दो ऐसे खिलाड़ियों का नाम बताया है कि, जिनकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा […]

इन 2 खिलाड़ियों की वजह से हारा भारत, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया नाम
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2023 20:33:43 IST

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को 209 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद से कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दो ऐसे खिलाड़ियों का नाम बताया है कि, जिनकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है.

कप्तान ने हेड और स्मिथ का लिया नाम

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने बताया कि, ‘ ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने वास्तव में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. दोनों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है इससे हम थोड़ा सतर्क हो गए हैं. सभी को पता था कि मैच में वापसी करना मुश्किल था, लेकिन टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंत तक लड़ाई लड़ी है. ईमानदारी से कहूं तो दो फाइनल खेलना हमारे लिए अच्छी उपलब्धि है. दो सालों से जैसे हमने खेला उसका श्रेय नहीं लिया जा सकता. पूरी क्रिकेट यूनिट ने शानदार प्रयास किया लेकिन दुर्भाग्य से हम आगे नहीं बढ़ सकें और फाइनल नहीं जीत सकें ‘

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को देना होगा श्रेय

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘हमने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और अच्छी शुरुआत की. ऐसी परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए उतारा और हमने सेशन में अच्छी गेंदबाजी की. उसके बाद टीम ने जैसी गेंदबाजी की उससे निराश हूं. इस जीत का श्रेय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को देना होगा.’

209 रनों से हारी भारतीय टीम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल मैदान में खेला गया. इस बड़े मुकाबले में टीम इंडिया को 209 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. बता दें कि टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले की शुरुआत 7 जून को हुई. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया.