नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है। भारत और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया ने रविवार को अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में 370 रन बनाए, जो उसका अब तक का सर्वोत्तम स्कोर है। इस दौरान जेमिमा रोड्रिग्ज ने शतक जमाया, जबकि हरलीन देओल, प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने अर्धशतक लगाए।
राजकोट में खेले गए इस मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा। ओपनिंग के दौरान स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के बीच अच्छी साझेदारी बनी। प्रतिका 67 रन बनाकर पवेलियन लौटीं, जबकि मंधाना ने 73 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसके बाद हरलीन देओल ने शानदार बैटिंग करते हुए 12 चौकों के साथ 89 रन बनाए।
जेमिमा रोड्रिग्ज ने नंबर चार पर आकर बेहतरीन शतक जड़ा। उन्होंने 91 गेंदों में 102 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल थे। ऋचा घोष ने 10 रन का योगदान दिया, जबकि तेजल ने 2 रन बनाकर नाबाद रहीं। इस तरह भारत ने आयरलैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य दिया। इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने राजकोट में अपना सर्वोच्च वनडे स्कोर बनाया और 370 रन बनाए। अब भारतीय महिला टीम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमों की सूची में 15वीं रैंक पर है। इससे पहले टीम इंडिया का सर्वोच्च स्कोर 358 रन था, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।
Read Also: सचिन, गावस्कर, सूर्या, अय्यर से लेकर रोहित शर्मा तक… वानखेड़े में सितारों का होगा संगम