Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs SA: केपटाउन में दूसरा टेस्ट आज, सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया; जानें संभावित प्लेइंग-11

IND vs SA: केपटाउन में दूसरा टेस्ट आज, सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया; जानें संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 3 जनवरी यानी आज से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला केपटाउन में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा। बता दें कि भारतीय टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे है। साउथ अफ्रीका ने पहले […]

Team India
inkhbar News
  • Last Updated: January 3, 2024 09:31:02 IST

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 3 जनवरी यानी आज से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला केपटाउन में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा। बता दें कि भारतीय टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे है। साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में बारतीय टीम को पारी और 32 रनों से हराया था। फिलहाल, भारतीय टीम केपटाउन में सीरीज बराबरी करने के इरादे से उतरेगी। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम सीरीज अपने नाम करने उतरेगी।

पिच रिपोर्ट

केपटाउन की पिच अपनी तेज गति और उछाल के लिए जानी जाती है। वहीं, इस पिच की कई तस्वीरें भी आई हैं। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि पिच पर घास छोड़ी गई है। यानी, पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी। वहीं, बल्लेबाजों के लिए थोड़ी चुनौती बढ़ जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है। मैच आगे बढ़ने के साथ बल्लेबाजी आसानी होती जाएगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत- यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार।

साउथ अफ्रीका- डीन एल्गर (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, वियान मुल्डर, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, कैगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्ज़ी और नंद्रे बर्गर।