Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Team India: बांग्लादेश दौरे के बाद श्रीलंका की मेजबानी करेगा भारत, खेली जाएगी टी-20 और वनडे सीरीज

Team India: बांग्लादेश दौरे के बाद श्रीलंका की मेजबानी करेगा भारत, खेली जाएगी टी-20 और वनडे सीरीज

नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस श्रृंखला का पहला पांच दिवसीय मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 188 रनों से हराया, जबकि दूसरा 5 दिवसीय टेस्ट मुकाबला 22 से 26 दिंसबर के बीच […]

IND vs SRI
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2022 14:29:44 IST

नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस श्रृंखला का पहला पांच दिवसीय मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 188 रनों से हराया, जबकि दूसरा 5 दिवसीय टेस्ट मुकाबला 22 से 26 दिंसबर के बीच खेला जाएगा। बांग्लादेश दौरे के बाद भारतीय टीम एशियाई चैंपियन श्रीलंका की मेजबानी करे वाला है।

बांग्लादेश दौरे पर है भारत

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान कर दिया था। ये ऐलान बांग्लादेश दौरे के बीच में ही किया गया था। टीम इंडिया अभी बांग्लादेश दौरे पर है, जहां पर तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई और अब इसके बाद दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला भी खेली जा रही है। इस दौरे के बीच में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान कर दिया था।

3 से 15 जनवरी के बीच होगा मैच

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। टी-20 मुकाबला 3,5 और 7 जनवरी को होगा जो कि क्रमशः मुंबई, पुणे, और राजकोट में होगा। वहीं इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज जो कि 10,12 और 15 जनवरी को खेला जाएगा और ये क्रमशः गुवाहाटी, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम में होगा।

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट

पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 404 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में उतरे बांग्लादेशी बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और 150 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गए। फिर टीम इंडिया की दूसरी पारी में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा और टीम को मजबूत बढ़त दिलाई। गिल ने 152 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम अपनी दूसरी बल्लेबाजी पारी में 258 रन बनाई और बांग्लादेश को जीत के लिए कुल 513 रनों का लक्ष्य दिया। बांग्लादेश अभी 3 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर खेल रही थी, लेकिन अगले दिन वो इतने बड़े टारगेट का पीछा नहीं कर पाए और मुकाबले को 188 रनों से गंवा दिया।

FIFA World Cup: क्रोएशिया बनी नंबर 3 टीम, मोरक्को को 2-1 से दी करारी शिकस्त

IND vs BAN: भारत ने वनडे सीरीज हारने का लिया बदला, बांग्लादेश को 188 रनों से रौंदा