नई दिल्ली. भारत को अगले साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. ऐसे में दौरे से पहले ही दोनों टीमों के पूर्व खिलाड़ी बयानबाजी कर अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए जुट गए हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका का ‘मजबूत’ गेंदबाजी आक्रमण केपटाउन में पांच जनवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी क्रम को दबाव में डालेगा. दुनिया की नंबर-1 टीम भारत और नंबर-2 टीम दक्षिण अफ्रीका के बीच दक्षिण अफ्रीका में होने वाले इस मुकाबले के काफी रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है और स्मिथ का मानना है कि दो सत्र पहले भारत में 0-3 की हार के बाद मेजबान टीम अतिरिक्त प्रेरित होगी.
स्मिथ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम काफी मजबूत होगी. एबी डिविलियर्स की वापसी से उनकी टीम काफी मजबूत नजर आती है. गेंदबाजी भी काफी मजबूत है. उनके पास चुनने के लिए चार बेहतरीन अनुभवी तेज गेंदबाज हैं और कुछ युवा तेज गेंदबाज भी.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वे तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर (केशव महाराज) तथा छह बल्लेबाजों के साथ उतरेंगे, जबकि क्विंटन डिकॉक सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.’
हालांकि, स्मिथ का मानना है कि बिना अभ्यास मैच के टेस्ट सीरीज के खेलने वाले भारत के लिए पहले टेस्ट का आयोजन केपटाउन में फायदेमंद हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि केपटाउन में भारत के पास सर्वश्रेष्ठ मौका होगा. दक्षिण अफ्रीका में गेंद का मूवमेंट इतना अधिक परेशान नहीं करता, जो चुनौती पैदा करता है वह अतिरिक्त उछाल है. मैं उम्मीद करता हूं कि विकेट पर काफी मूवमेंट नहीं होगी और धीमा उछाल होगा और खेल के आगे बढ़ने पर स्पिनरों को कुछ मदद मिलेगी.’
चार साल पहले घरेलू सरजमीं पर भारत के खिलाफ 1-0 से सीरीज जीतने वाले दक्षिण अफ्रीका के महानतम कप्तानों में से एक स्मिथ ने कहा, ‘प्रिटोरिया (दूसरा टेस्ट) और जोहानिसबर्ग (तीसरा टेस्ट) भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती होगी.’
India vs Sri Lanka, 2nd T20 Match Live Cricket Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण
एक-दो बार नहीं, अब तक 24 बार आखिरी गेंद पर छक्का जड़ चुके हैं महेंद्र सिंह धोनी
https://youtu.be/KE-ZC6cwWTI
https://youtu.be/cdjVCWYcAUw