Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • एशिया कप-2022: भारत-अफगानिस्तान मैच से पहले दुबई स्टेडियम में लगी आग

एशिया कप-2022: भारत-अफगानिस्तान मैच से पहले दुबई स्टेडियम में लगी आग

नई दिल्ली: एशिया कप-2022 में आज (8 सितंबर) भारत को अपना आखिरी मैच खेलना है। दुबई स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले एक दुर्घटना हो गई है। दरअसल स्टेडियम के एंट्री गेट के पास आग लग गई है, जिसे बुझाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। कैसे लगी आग ख़बरों […]

india vs afganistan
inkhbar News
  • Last Updated: September 8, 2022 18:51:55 IST

नई दिल्ली: एशिया कप-2022 में आज (8 सितंबर) भारत को अपना आखिरी मैच खेलना है। दुबई स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले एक दुर्घटना हो गई है। दरअसल स्टेडियम के एंट्री गेट के पास आग लग गई है, जिसे बुझाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।

कैसे लगी आग

ख़बरों की मानें तो, यह आग एंट्री गेट के पास एक बिल्डिंग में लगी थी। जिसका धुआं पूरे स्टेडियम के आसपास देखने को मिला। भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 मैच खेले जाने से कुछ ही देर पहले ये आग लगी।

टीम इंडिया का आखिरी मैच

आपको बता दें कि टीम इंडिया एशिया कप-2022 में आज अपना आखिरी मैच खेलने जा रही है। टीम इंडिया फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है, ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला ये मैच सिर्फ एक औपचारिकता है।

एशिया कप के प्रदर्शन को भुलाना चाहेगा भारत

एशिया कप-2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी बेकार रहा है। लीग मैच में लगातार दो मुकाबले जीतने के बाद जब भारत सुपर-4 में पहुंचा, तब पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका के खिलाफ उसे भारी हार झेलनी पड़ी। सुपर-4 मुकाबलों में भारत को पाकिस्तान ने 5 विकेट से और श्रीलंका ने 6 विकेट से हराया था।

भारत, अफगानिस्तान के साथ ये मैच एक तरह से सम्मान के लिए खेल रही है, क्योंकि अगर वह यहां जीते तो कम से कम सुपर-4 स्टेज पर उनके नाम एक जीत तो दर्ज होगी। टी-20 वर्ल्डकप से ठीक पहले टीम इंडिया एक बड़े टूर्नामेंट में आशाओं के साथ उतरी थी, लेकिन वह यहां भी असफल साबित हुई।

एशिया कप के बाद टीम इंडिया को अभी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज़ खेलनी बाकी है। टी-20 वर्ल्डकप से ठीक पहले टीम इंडिया की यह आखिरी परीक्षा होगी, इसके बाद सीधा टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय खिलाड़ी अपना जलवा दिखाएंगे।

 

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना