Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia 2nd ODI: विराट कोहली को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा ने भारतीय खिलाड़ी श्रीधरन श्रीराम से टिप्स लिए

India vs Australia 2nd ODI: विराट कोहली को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा ने भारतीय खिलाड़ी श्रीधरन श्रीराम से टिप्स लिए

India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 के बाद अब चल रही वनडे क्रिकेट सीरीज में आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जंपा भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. इस दौरे में एडम जंपा ने विराट कोहली को दो बार अपनी फिरकी में फंसाकर आउट कर दिया. जंपा ने बताया कि उन्होंने पूर्व भारतीय खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान स्पिन कोच श्रीधरन श्रीराम से भारत में गेंदबाजी के गुर सीखे हैं. यही कारण है कि उन्होंने विराट कोहली को दो बार अपने जाल में फंसा लिया.

ind vs aus 2nd odi virat kohli against adam zampa, sridharan sri ram
inkhbar News
  • Last Updated: March 4, 2019 20:42:08 IST

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर है. विश्व कप 2019 से पहले ऑस्ट्रेलिया भारत में दो टी-20 और पांच वनडे मैच सीरीज खेलने भारत आई है. टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने दोनों मैचों में जीत दर्ज की लेकिन वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर गेम में वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही क्रिकेट सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया के एक लेग स्पिनर परेशानी का सबब बने हुए हैं. इनका नाम है एडम जंपा.

जंपा ने विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी-20 मैच में आउट किया. इसके बाद हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में भी एडम जंपा ने कोहली को एलबीडब्लू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. दरअसल दोनों बार विराट जंपा की गेंद को समझ नहीं पाए और उनकी फिरकी में फंस गए.

मैच के बाद एक इंटरव्यू में एडम जंपा ने बताया कि विराट कोहली को अपने जाल में फंसाने के लिए उन्हें एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी का योगदान है. अभी ऑस्ट्रेलिया टीम के स्पिन कोच श्रीधरन श्रीराम है और जंपा उन्हीं से कोचिंग ले रहे हैं. यही कारण है कि वे विराट कोहली को दो बार अपने जाल में फंसाने में कामयाब रहे.

एडम जंपा ने इंटरव्यू में कहा कि श्रीधरन ने उन्हें भारतीय पिचों पर बॉलिंग के बारे में बेहतरीन गेंदबाजी करने के गुर सिखाए. जिसका उन्हें काफी फायदा मिला. अपने करियर में जंपा का विराट कोहली से 13 बार आमना-सामना हुआ और इसमें से चार बार उन्होंने कोहली को आउट कर पवेलियन पहुंचाया.

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अभी चार वनडे मैच और खेले जाने हैं. दूसरा वनडे मंगलवार को नागपुर में है. ऐसे में एक बार फिर जंपा और कोहली आमने-सामने हो सकते हैं. भारतीय कप्तान पर जंपा की गेंद पर आउट नहीं होने का दबाव बना रहेगा. वहीं दूसरी ओर जंपा कोहली को पांचवी बार आउट कर अपना दबदबा कायम रखना चाहेंगे.

India vs Australia 2nd ODI: इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दूसरे वनडे में 33 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ जैसे महान क्रिकेटरों के 17000 रन क्लब में शामिल होंगे महेंद्र सिंह धोनी

India vs Australia 2nd ODI Preview: भारत ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में 5 मार्च को दूसरे मैच में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों पर नजर

Tags