Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia 3rd ODI: रांची में दिखा महेंद्र सिंह धोनी का जलवा, चीते की तेजी से ग्लेन मैक्सवेल की ऐसे बिखेरी गिल्लियां, देखें VIDEO

India vs Australia 3rd ODI: रांची में दिखा महेंद्र सिंह धोनी का जलवा, चीते की तेजी से ग्लेन मैक्सवेल की ऐसे बिखेरी गिल्लियां, देखें VIDEO

India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने गजब की फुर्ती और चालाकी का परिचय दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया. रांची के राजकुमार धोनी ने जब मैक्सवेल की गिल्लियां बिखेड़ी तो पूरा स्टेडियम माही-माही का नारा लगाने लगा.

India vs Australia 3rd ODI
inkhbar News
  • Last Updated: March 8, 2019 17:56:06 IST

रांची, झारखंड. India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चालाकी और फुर्ती का जलवा एक बार फिर देखने को मिला. अपने होम ग्रांउड में खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को रन आउट कराया. धोनी ने जिस समय मैक्सवेल की गिल्लियां बिखेड़ी उस समय स्टेडियम में मौजूद हजारों की संख्या में दर्शक माही-माही का नारा लगाने लगे.

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 42वें ओवर में कंगारू टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 258 रन था. क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल 31 गेंदों पर 47 रन बना कर खेल रहे थे. मैक्सवेल जिस तेजी से बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखते हुए कहा जा रहा था कि आस्ट्रेलिया 350 का स्कोर बना ले जाएगी. लेकिन तभी महेंद्र सिंह धोनी ने रवींद्र जडेजा के थ्रो को बड़ी तेजी से पकड़ते हुए ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन की राह दिखा दी. मैक्सवेल के आउट होने के बाद कंगारू टीम की रनगति भी थमी. लिहाजा टीम निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 313 रन ही बना सकी.
https://twitter.com/Bhushankhiladi1/status/1103976959409901568

धोनी ने जिस तरह से मैक्सवेल को रन आउट किया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे है. बता दें कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-0 की बढ़त बना चुकी है. यदि रांची में खेले जा रहे इस मैच को टीम इंडिया जीत जाती है तो सीरीज पर ही अपना कब्जा जमा लेगी.

India vs Australia 3rd ODI: उस्मान ख्वाजा के शतक और एरोन फिंच की अच्छी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 314 रनों का लक्ष्य

Aaron Finch Usman Khawaja ODI Fifty vs India: फॉर्म में लौटे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा संग भारतीय गेंदबाजों पर किए ताबड़तोड़ प्रहार

Tags