Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia ODI Series: पहली बार ऑस्ट्रेलिया को घर में भारत ने बुरी तरह रौंदा, वनडे सीरीज 2-1 से फतह

India vs Australia ODI Series: पहली बार ऑस्ट्रेलिया को घर में भारत ने बुरी तरह रौंदा, वनडे सीरीज 2-1 से फतह

India vs Australia ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज टीम इंडिया ने जीत ली है. इस मैच में जीत में महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव और युजवेंद्र चहल ने अहम भूमिका अदा की.

India vs Australia ODI Series
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2019 17:48:32 IST

मेलबर्न. India vs Australia ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने फतह हासिल कर ली है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को घर में भारत ने बुरी तरह रौंदते हुए सात विकेट से जीत दर्ज की. यह पहला अवसर रहा जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय सीरीज में जीत हासिल की हो.

फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 48.4 ओवर में 230 रनों पर सिमट गई. जवाब में 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 49.4 ओवर में सात विकेट से जीत दर्ज की. भारत की तरफ से विनिंग चौका केदार जाधव ने लगाया. इस मुकाबले में शानदार गेदंबाजी के लिए युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं मैन ऑफ दे सीरीज का खिताब महेंद्र सिंह धोनी के खाते में गया.

भारतीयी टीम की ओर से युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक 6 विकेट झटके. वहीं मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए. वहीं अगर बल्लेबाजी की बात की जाए तो रोहित शर्मा ने 9, शिखर धवन 23, विराट कोहली 46 जबकि महेंद्र सिहं धोनी ने 87 और केदार जाधव ने 61 रनों की नाबाद पारी खेली.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जे रिचर्डसन, पीटर सिडल, एडम जांपा, बिली स्टैनलेक.

India vs Australia 3rd ODI: महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव और यजुवेंद्र चहल रहे जीत के हीरो, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

India vs Australia 3rd ODI: युजवेंद्र चहल ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर बरपाया कहर, 6 विकेट झटक बनाए ये रिकॉर्ड्स

https://youtu.be/VmzEXsTNGEE

Tags