Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • MS Dhoni India vs Australia ODI Series: आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, महेंद्र सिंह धोनी हुए चोटिल

MS Dhoni India vs Australia ODI Series: आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, महेंद्र सिंह धोनी हुए चोटिल

MS Dhoni India vs Australia ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को जबरदस्त झटका लगा. दरअसल भारत के स्टार बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी चोटिल हो गए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच और बाकी मैचों में खेलेंगे या नहीं अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है. एमएस धोनी को ये चोट प्रैक्टिस के दौरान लगी.

India vs Australia ODI Series, MS Dhoni Injured
inkhbar News
  • Last Updated: March 1, 2019 14:19:47 IST

हैदराबाद. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 5 वनडे मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी चोटिल हो गए हैं. एमएस धोनी को ये चोट उस वक्त लगी जब वह नेट पर प्रैक्टिस कर रहे थे. धोनी को ये चोट उनकी दाहिने हाथ की कलाई में लगी है. धोनी की चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है अगर चोट ज्यादा हुई तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हैदराबाद में प्रैक्टिस सेशन के दौरान जमकर अभ्यास किया. इस दौरान सपोर्ट स्टाफ के सदस्य राघवेंद्र एमएस धोनी के बॉलिंग कर कहे थे. उनकी एक गेंद सीधे महेंद्र सिंह धोनी के दाहिने हाथ की कलाई पर जा लगी. गेंद लगने के बाद एमएस धोनी छटपटाने लगे उसके बाद फिर उन्होंने अभ्यास के दौरान बैटिंग नहीं की.

https://youtu.be/_iwdJLtGYg4

महेंद्र सिंह धोनी की इस चोट को देखते हुए ये कयाल लगाए जा रहे हैं कि उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में खेलना संदिग्ध है. एमएस धोनी पहले ओडीआई में खेलेंगे या नहीं ये फैसला शुक्रवार शाम को लिया जाएगा. अगर पहले ओडीआई में महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेले तो ऋषभ पंत का खेलना तय है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज गंवा चुकी टीम इंडिया वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने को इरादे से उतरेगी. टी20 सीरीज टीम इंडिया अपनी धरती पर वह प्रदर्शन नहीं कर पाई जिसके लिए जानी जाती है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को टी20 सीरीज में 2-0 से शिकस्त दी थी.

India vs Australia ODI Series: हैदराबाद वनडे में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी विराट कोहली की सेना, जानिए ODI के आंकड़ों में सिकंदर कौन

Happy Birthday Mary Kom: बॉक्सिंग में 6 बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली एमसी मैरी कॉम के संघर्ष को सलाम, खेतों में गुजारा बचपन आज हैं दुनिया की नंबर वन बॉक्सर

Tags