Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • India Vs England: जसप्रीत बुमराह की कप्तानी को लेकर कोच द्रविड़ ने कह दी ये बड़ी बात

India Vs England: जसप्रीत बुमराह की कप्तानी को लेकर कोच द्रविड़ ने कह दी ये बड़ी बात

India Vs England: नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस एकमात्र टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसी वजह से पहली बार टीम इंडिया की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मिली है। हालांकि बुमराह की कप्तानी को लेकर कई […]

Jasprit Bumrah
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2022 13:22:04 IST

India Vs England:

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस एकमात्र टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसी वजह से पहली बार टीम इंडिया की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मिली है। हालांकि बुमराह की कप्तानी को लेकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट सवाल भी खड़े हो रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को बुमराह की कप्तानी पर पूरा भरोसा है। उन्होंने तेज गेंदबाज को एक ऐसा क्रिकेटर बताया है जो क्रिकेट को बेहतरीन ढ़ंग से समझता है।

जमकर की तारीफ

कोच द्रविड़ ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि तेज गेंदबाज एक बहुत ही विचारशील व्यक्ति हैं। जो क्रिकेट को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं। कोच ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि बुमराह भारतीय टीम की कमान बहुत अच्छे से संभाल सकते हैं। वे एक लीडर के रूप में सामने आ रहे है। एक कप्तान के तौर पर आपको गेंदबाजी में बदलाव, क्षेत्ररक्षण में बदलाव स्पष्ट रूप से समय के साथ करना होता है। ये एक बड़ी चुनौती भी होती है।

कोच ने जताई ये उम्मीद

राहुल द्रविड़ ने बुमराह की कप्तानी को लेकर कहा कि एक तेज गेंदबाज के लिए टीम की कमान संभालना आसान नहीं होता है। उन्हें मैच में अपनी गेंदबाजी के बारे में भी सोचना पड़ता है। उन्होंने कहा है कि हमें एक गेंदबाज के रूप में बुमराह की और जरूरत है। कप्तानी एक ऐसी चीज होती है जिससे आप बेहतर खिलाड़ी होते है।

इंग्लैंड को देगी कड़ी चुनौती

बता दें कि भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड की टेस्ट टीम का सामना कर रही है, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 3-0 से जीत दर्ज कर आ रहा है। जबसे बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम ने क्रमश: कप्तान और मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभाला है, उसके बाद से ही टीम अलग लेवल की क्रिकेट खेल रही है। लेकिन भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ को यकीन है कि तेज गेंदबाजी आक्रमण में उच्च गुणवत्ता और बुनियादी बातों पर कायम रहते हुए टीम इंडिया इंग्लैंड को कड़ी चुनौती देगी।

रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल