Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • India vs England Women 3rd ODI: इंग्लैंड की महिला टीम ने भारत को तीसरे वनडे में हराया, स्मृति मंधाना और झूलन गोस्वामी की उम्मीदों पर डेनियल व्हाइट ने फेरा पानी

India vs England Women 3rd ODI: इंग्लैंड की महिला टीम ने भारत को तीसरे वनडे में हराया, स्मृति मंधाना और झूलन गोस्वामी की उम्मीदों पर डेनियल व्हाइट ने फेरा पानी

India vs England Women 3rd ODI: इंग्लैंड की महिला टीम ने भारत को तीसरे वनडे में दो विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड को जीतने के लिए 206 रनों की जरुरत थी. इंग्लैंड ने ये टारगेट 8 विकेट खोकर पूरा कर लिया. इंग्लैंड की ओर से डेनियल व्वाइट ने 56 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कैथेराइन ब्रंट ने टीम इंडिया के पांच विकेट झटके.

इंग्लैंड की महिला टीम ने भारत को तीसरे वनडे मं दो विकेट से हराया (फोटो साभार- आईसीसी ट्विटर हैंडल)
inkhbar News
  • Last Updated: February 28, 2019 16:48:57 IST

मुंबई. भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच मुंबई में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 2 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम ने हार का अंतर कम कर लिया. तीसरे वनडे में स्मृति मंधाना और पूनम राउत के अर्धशतकों पर इंग्लैंड की डेनियल व्हाइट ने पानी फेर दिया. डेनियल व्हाइट ने जिम्मदारी भरी पारी खेलते हुए 56 रन बनाए. हालांकि टीम इंडिया 3 मैचों की ओडीआई सीरीज में 2 मैच पहले जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले इस तीसरे मुकाबले में भारत की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. भारत की सलामी बल्लेबाजी जेमिमा रोड्रिग्ज ने एक बार फिर निराश किया और वह अपना खाता भी नहीं खोल पाईं. उसके बाद स्मृति मंधान और पूनम राउत ने शानदार बैटिंग करते हुए 129 रनों की साझेदारी की. स्मृति मंधाना 66 और पूनम राउत 56 रन बनाकर आउट हूईं. इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद टीम इंडिया की बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. मिडिल ऑर्डर में दीप्ति शर्मा 27 और निचले क्रम में शिखा पांडेय के 26 रनों के चलते भारत ने 8 विकेट पर 205 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ कैथेराइन ब्रंट ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए.

https://youtu.be/H98baR-YZAk

तीसरे वनडे में जीत हासिल करने के लिए इंग्लिश टीम को 206 रन बनाने थे. इंग्लैंड का पहला विकेट 25 रनों पर गिर गया. ओपनर बल्लेबाज एमी जोन्स 13 रन बनाकर आउट हुईं. टैमी ब्यूमोंट से इंग्लैंड को बहुत उम्मीदें थी लेकिन वह 21 रन ही बना सकीं. कप्तान हीथर नाइट और डेनियल व्हाइट के आउट होने के बाद ऐसा लगा की भारतीय टीम ये मैच आसानी से जीत जाएगी. लेकिन इंग्लैंड की डेनियल व्हाइट ने ऐसा नहीं होने दिया. उन्होंने अंतिम ओवर्स में एक छोर संभालकर बैटिंग करते हुए 56 रन बनाए. भारत की तरफ से झूलन गोस्वामी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए.

New Zealand Vs Bangladesh 1st Test, Day 1: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश 234 रनों पर सिमटा, कीवियों की ठोस शुरुआत

IPL 2019: जसप्रीत बुमराह को विराट कोहली ने दी चेतावनी, बोले- अपने कैप्टन को स्लेज करेगा, देखिए वीडियो

Tags