नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बेनतीजा रहा। बारिश के कारण मैच को बार रोकना पड़ा। मुकाबला रद्द होने की वजह से भारतीय टीम सीरीज में अभी भी 1-0 से पीछे है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस महत्वपूर्ण श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 फरवरी यानी आज हेमिल्टन के सेडॉन पार्क स्टेडियम में खेला गया। लेकिन बारिश से प्रभावित होने की वजह से मुकाबला पूरा नहीं हो पाया और बीच में रद्द हो गया। इस सीरीज में अभी भी न्यूजीलैंड टीम 1-0 से बढ़त बनाई हुई है।
बता दें कि न्यूजलैंड टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। टीम इंडिया की तरफ से कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। भारत को पहला झटका कप्तान धवन के रुप में लगा। वो मात्र 3 रन बनाकर चलते बने। फिर क्रीज पर गिल का साथ देने सूर्यकुमार यादव आए है। गिल ने 42 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली वहीं सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर 32 रनो की पारी खेली। सूर्यकुमार के बल्ले से 2 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के निकले।
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल।
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के पक्ष में गिरा टॉस का सिक्का, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
IND vs NZ: दूसरे वनडे मुकाबले में बारिश बनी बाधा, 4.5 ओवर में 22/0 है भारत का स्कोर