Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • India vs New Zealand 2nd ODI LIVE Streaming India Time: जानें, कब, कहां और कैसे देखें भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण

India vs New Zealand 2nd ODI LIVE Streaming India Time: जानें, कब, कहां और कैसे देखें भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण

India vs New Zealand 2nd ODI LIVE Streaming India Time: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 26 जनवरी को माउंट मौंगानुई में खेला जाएगा. ये मैच न्यूजीलैंड के लिए काफी अहम है. अगर न्यूजीलैंड को इस मैच में टीम इंडिया मात देने में सफल रही तो फिर कीवी टीम को सीरीज में वापसी करना मुश्किल हो जाएगा. कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया नेपियर वनडे जीत कर सीरीज में 1-0 से आगे है.

India vs New Zealand 2nd ODI Virat Kohli
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2019 19:17:49 IST

माउंट मौंगानुई. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 26 जनवरी को न्यूजीलैंड के माउंट मौंगानुई में खेला जाएगा. ये मैच न्यूजीलैंड की दृष्टिकोण से काफी अहम है. कीवी टीम इस मैच में सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगी. टीम इंडिया नेपियर वनडे जीतकर 5 एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. वहीं भारत इस मैच को जीतकर वनडे सीरीज में अपनी बढ़त कायम रखने के इरादे से उतेरगा. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.

जहां तक नेपियर में खेले गए पहले मैच की बात तो इस इस मैच में भारतीय बॉलर्स के आगे न्यूजीलैंड ने घुटने टेक दिए थे. मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव की बॉलिंग के आगे नतमस्तक हुई न्यूजीलैंड की 38 ओवर में 157 रनों पर सिमट गई थी. भारत की तरफ कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए वहीं मोहम्मद शमी 3 विकेट लेने में सफल रहे. न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक रन कप्तान केन विलियमसन के बल्ले से निकले उन्होंने 64 रनों की पारी खेली. भारत की बराबरी करने के लिए निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देगा.

https://youtu.be/ZMP3eeX1PeA

कब खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मुकाबला?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 26 जनवरी को खेला जाएगा.

कहां खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच माउंट मौंगानुई में खेला जाएगा.

किस समय खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे शुरू होगा.

कौन से चैनल पर लाइव देख सकते हैं भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने दूसरे मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. हिंदी कमेंट्री के लिए मैच Star Sports हिंदी पर देखा जा सकता है. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.

Virat Kohli Rested: विराट कोहली को दिया गया आराम, न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे आखिरी दो वनडे और टी-20 सीरीज

Mohammad Shami Record: न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर वनडे में मोहम्मद शमी का धमाका, बने सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर

Tags