Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • India vs New Zealand 4th ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में होगी महेंद्र सिंह धोनी की वापसी, मैच से एक दिन पहले रंग में दिखे माही

India vs New Zealand 4th ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में होगी महेंद्र सिंह धोनी की वापसी, मैच से एक दिन पहले रंग में दिखे माही

India vs New Zealand 4th ODI: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा वनडे मैच 31 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेलेगी. खुशी की बात ये है कि महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में खेल सकते हैं. धोनी मैच से पहले नेट पर जमकर अभ्यास किया है. तीसरे वनडे के दौरान महेंद्र सिंह धोनी मांसपेशियों में खिंचाव के चलते नहीं खेल पाए थे. विराट कोहली की गैरहाजिरी में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.

India vs New Zealand 4th ODI
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2019 12:12:33 IST

हैमिल्टन. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा. विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त ले चुकी है. चौथे मैच में भारतीय टीम के लिए खुशी की बात ये है कि महेंद्र सिंह धोनी चौथे मैच में खेल सकते हैं. हालांकि उनके खेलने पर अभी तक कोई आधिकारिक मुहर नहीं लगी है. लेकिन जिस तरह से उन्होंने नेट पर अभ्यास किया उसे देखकर यही लग रहा है कि महेंद्र सिेंह धोनी चौथे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे. अगर महेंद्र सिंह धोनी अनफिट होने के चलते इस मैच में नहीं खेले तो शुभमन गिल को मौका मिल सकता है.

मांसपेशियों में खिंचाव के चलते महेंद्र सिंह धोनी माउंट मौंगानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में नहीं खेल पाए थे. उससे पहले इसी मैदान पर खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में एमएम धोनी ने 33 गेंदों पर धुआंधार 48 रनों की पारी खेली थी. तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया था. महेंद्र सिंह धोनी के लिए नया साल काफी अच्छा रहा है. इस साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. अगर धोनी चौथे वनडे मैच में खेलते हैं तो निश्चित तौर पर भारतीय टीम के हौसले बुलंद होंगे.

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में अब तक का शानदार प्रदर्शन किया है. हार्दिक पाड्या की वापसी से भी टीम इंडिया को काफी मजबूती मिली है. पांड्या ने तीसरे वनडे मैच के दौरान न्यूजीलैंड के 2 विकेट झटके थे. इसके अलावा उन्होंने एक शानदार हवाई कैच पकड़ा. उधर रोहित शर्मा के लिए चौथा मैच काफी ऐतिहासिक साबित होने वाला है. हैमिल्टन में जब रोहित शर्मा चौथा वनडे मैच खेलेंगे तो ये उनका करियर का 200वां मैच होगा. टीम इंडिया में मौजूदा समय में उनसे ज्यादा मैच सिर्फ विराट कोहली 222 और महेंद्र सिंह धोनी ने 334 मैच खेले हैं

India vs New Zealand 4th ODI Preview: न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा मैच जीतते ही भारतीय टीम रचेगी बड़ा इतिहास, रैंकिंग में भी होगा बड़ा फायदा

Rohit Sharma Record: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित शर्मा ने की महेंद्र सिंह धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी

Tags