Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • India vs Sri Lanka : विराट ने लगाया शतकों का अर्धशतक, गावस्कर के बराबर पहुंचे कोहली

India vs Sri Lanka : विराट ने लगाया शतकों का अर्धशतक, गावस्कर के बराबर पहुंचे कोहली

कोलकाता टेस्ट के पांचवें दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारतीय पारी को एक छोर से संभालते हुए 119 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाए.  उन्होंने इसके साथ ही अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 50वां शतक लकमल की गेंद पर लॉग ऑफ पर छक्का जड़कर पूरा किया. इसके साथ ही विराट सुनिल गावस्कर के बराबर पहुंच गए हैं.

virat kohli
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2017 15:33:54 IST

कोलकाता. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे  श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन शतक जड़ा. इस शतक के साथ ही उन्होंने अपने करियर का 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया. इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 या उससे अधिक शतक लगाने के मामले में वह भारत के दूसरे त‌था दुनिया के आठवें खिलाड़ी हो गए हैं. भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर ने सर्वाधिक 100 शतक लगाए हैं. ऑस्ट्रे‌लिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 श्रीलंका के कुमार सांगाकारा ने 63 तथा दक्षिण अफ्रीका के आलरांउडर जैक कैलिस ने 62 दक्षिण अफ्रीका के हाशिम आमला ने 54 श्रीलंका के महिला जयवर्धने ने 54 वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने  53 भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 50 शतक लगाए हैं.

कोलकाता टेस्ट के पांचवें दिन विराट कोहली ने भारतीय पारी को एक छोर से संभालते हुए 119 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाए.  उन्होंने अपना 50 शतक लकमल की गेंद पर लॉग ऑफ पर छक्का जड़कर पूरा किया. विराट कोहली अब तक वनडे क्रिकेट में 32 तथा टेस्ट क्रिकेट में 18 शतक लगा चुके हैं.

विराट कोहली ने इस शतक के साथ ही बतौर भारतीय कप्तान टेस्ट में अब 11‌ शतक लगा दिए हैं. ऐसा करते हुए उन्होंने सुनील गावस्कर के 11 शतकों की बराबरी कर ली है. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कप्तान के रूप में 9 शतक लगाए हैं.

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर 51

राहुल द्रविड़ 36

सुनिल गावस्कर 34

विरेंद्र सहवाग 23

मोहम्मद अजहरुद्दीन 22

विराट कोहली 18

भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले

विराट कोहली ने 48 पारियों में 11 शतक

सुनिल गावस्कर ने 74 पारियों में 11 शतक

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 68 पारियों में 9 शतक

सचिन तेंदुलकर 43 पारियों में 7 शतक

आज के ही दिन सचिन बने थे 30 हजारी
आज के ही दिन 2009 में सचिन तेंदुलकर ने अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 30 हजार रन पूरे किए थे. ये मैच में भी श्रीलंका के खिलाफ ही खेला जा रहा था. अब 2017 में श्रीलंका के खिलाफ ही कोहली ने अपने 50 शतक पूरे किए.

https://youtu.be/wocdOn6wtXg

https://youtu.be/2piUxN4eOHU

https://youtu.be/ZMP3eeX1PeA

https://youtu.be/6Nr0mcn6UCo

Tags