Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • नागपुर टेस्ट से पहले श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल ने पिच को लेकर बोल दी ये बड़ी बात

नागपुर टेस्ट से पहले श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल ने पिच को लेकर बोल दी ये बड़ी बात

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि पिच अच्छी लग रही है, पहले दो दिन यह तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी. भारत के लिए चुनौती इन हालात में अच्छा प्रदर्शन करने की होगी, हालांकि उन्होंने कहा कि यहां कोलकाता की तुलना में रन बनाना उतना मुश्किल नहीं होगा. पहले टेस्ट में बारिश के कारण जीत से वंचित रह गई भारतीय टीम शुक्रवार को नागपुर में दूसरे टेस्ट में श्रीलंका पर अपना दबदबा बरकरार रखने की पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेगी.

Captain Dinesh Chandimal
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2017 07:43:40 IST

नागपुर: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 नवंबर को शुक्रवार सुबह 9:30 बजे नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले भारतीय टीम ने ग्राउंड में जमकर पसीना बहाया. भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में खेला गया टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा. अंतिम समय में मैच काफी रोमांचक हो गया था क्योंकि भारत को जीतने के लिए केवल विकेट की दरकार थी, लेकिन पर्याप्त समय नहीं होने के कारण मैच ड्रॉ की स्थिति में ही खत्म हो गया. भारत और श्रीलंका की टीम जीत के इरादे से नागपुर के मैदान पर उतरेंगी. कोलकाता टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल में डालने वाली श्रीलंका की टीम दूसरे टेस्ट के लिए तैयार है. मैच से पहले श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल ने कहा है कि नागपुर की पिच उतनी तेज नहीं दिखती, जितनी कोलकाता की थी.

चांदीमल ने कहा कि कोलकाता की तुलना में नागपुर की पिच पर तेज गेंदबाजों को शायद उतनी मदद नहीं मिलेगी जितनी कि ईडन गार्डेंस पर थी. यह टेस्ट मैच के लिहाज से काफी अच्छी पिच दिख रही है.  उन्होंने आगे कहा कि शुरुआती तीन दिन बल्लेबाजों को मदद रहेगी और फिर पिच टर्न लेने लेगी, ऐसा मेरा मानना है.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि पिच अच्छी लग रही है और पहले दो दिन यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी. भारत के लिए चुनौती इन हालातों में बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करने पर होगी, हालांकि कोलकाता की तुलना में यहां रन बनाना उतना मुश्किल नहीं होने वाला है.

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में बदलाव किए गए हैं. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को छुट्टी दी गई है. भुवनेश्वर कुमार ने अपनी शादी के लिए जबकि शिखर धवन ने निजी कारण की वजह से छुट्टी ली है.

टीम
भारतीय संभावित टीम: मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, विजय शंकर, रविचंद्रन अश्विन, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और ईशांत शर्मा.

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने, सदिरा समराविक्रम, लाहिरू थिरिमाने, दिनेश चांडीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दासुन शनका, दिलरुवान परेरा, रंगना हेराथ, सुरंगा लकमल और लाहिरू गमागे.

 ये भी पढ़ें विराट कोहली एकलौते बल्लेबाज जो तोड़ सकते हैं सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड: शोएब अख्तर

ये भी पढ़ें: सागरिका के हाथों बोल्ड हुए जहीर खान, सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता

 

https://youtu.be/ZMP3eeX1PeA

https://youtu.be/BMgdJRxrLy8

Tags