Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • मौजूदा समय के ‘सिक्सर किंग’ रोहित शर्मा ने किया खुलासा, ये है उनकी ‘लकी चार्म’

मौजूदा समय के ‘सिक्सर किंग’ रोहित शर्मा ने किया खुलासा, ये है उनकी ‘लकी चार्म’

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 में रोहित शर्मा जिस समय गेंदों को बाउंड्री के बाहर पहुंचा रहा थे उस समय मैदान पर उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए उनकी पत्नी रितिका मौजूद थीं. रोहित शर्मा ने शतक लगाने के बाद इंस्टाग्राम पर रितिका के साथ ली गई सेल्फी अपलोड की. उन्होंने लिखा कि ये रहा मेरा लकी चार्म है.

रोहित शर्मा
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2017 14:13:59 IST

नई दिल्ली: पहली बार टी20 में भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे रोहित शर्मा ने श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया. वानखेड़े स्टेडियम में टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला पर 3-0 से कब्जा कर लिया है.  पिछले मुकाबले में 35 गेंद में शतक जमाने वाले रोहित शर्मा ने यहां भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित ने आखिरी टी20 मुकाबले में जैसे ही छक्का जड़ा वैसे वे एक कैलेंडर इयर में सर्वाधिक 65 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए. इससे पहले रोहित ने एबी डिविलियर्स के 64 छक्कों के रिकॉ़र्ड की बराबरी की थी. इस सूची में अब डिविलियर्स दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

 पत्नी रितिका है ‘लकी चार्म’

वहीं रोहित शर्मा ने मध्य प्रदेश में इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीन टी 20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में तूफानी 118 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 35 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था. अपने इस शानदार शतक की बदौलत रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी. डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए इसी साल 29 अक्टूबर को 35 गेंदों का सामना कर धुआंधार सेंचुरी लगाई थी. रोहित भारत की तरफ से टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. जिस समय रोहित शर्मा गेंदों को बाउंड्री के बाहर पहुंचा रहा थे उस समय मैदान पर उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए उनकी पत्नी रितिका मौजूद थीं. रोहित शर्मा ने शतक लगाने के बाद इंस्टाग्राम पर रितिका के साथ ली गई सेल्फी अपलोड की. उन्होंने लिखा कि ये रहा मेरा लकी चार्म है. टी20 मैच से एक दिन पहले रितिका का बर्थडे था. बता दें कि इससे पहले जब रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था उस समय भी उनकी पत्नी स्टेडियम में मौजूद थी और उस दिन दोनों की शादी की सालगिरह भी थी. इस बात से आप भी समझ सकते है कि उनकी पत्नी उनके लिए कितनी लकी है. रोहित शर्मा ने अपनी पहली कप्तानी में 

 

https://www.instagram.com/p/BdA7yCaAQHL/?taken

.बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडिय में खेले गए टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जिसके बाद श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी. जवाब ने भारत ने चार गेंद शेष रहते ही 139 रन बनाकर मैच को जीत लिया और इसी के साथ टेस्ट, वनडे और अब टी-20 पर भी कब्जा जमा लिया.

श्रीलंका को टी20 सीरीज में मात देने के साथ ही भारत ने दर्ज की साल 2017 की 37वीं जीत

एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ रोहित शर्मा बने सिक्सर किंग

https://youtu.be/3TQcRvghAD0

Tags