Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • India vs Sri Lanka: स्मॉग के चलते मैदान पर मास्क पहनकर उतरे श्रीलंकाई खिलाड़ी

India vs Sri Lanka: स्मॉग के चलते मैदान पर मास्क पहनकर उतरे श्रीलंकाई खिलाड़ी

काफी लंबे समय से दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण का असर आज भारत-श्रीलंका के मैदान पर भी दिखा. कोटला में मैच देख रहे दर्शक भी इस नजारे को देखकर काफी हैरान नजर आए. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है और हवा में स्मॉग छाया हुआ है. इस मैच में फिल्डिंग कर रहे श्रीलंकाई खिलाड़ियों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

India vs Sri Lanka
inkhbar News
  • Last Updated: December 3, 2017 14:42:03 IST

नई दिल्ली: India vs Sri Lanka के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंकाई खिलाड़ी मैदान पर मास्क लगाकर फील्डिंग करते नजर आए. काफी लंबे समय से दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण का असर आज भारत-श्रीलंका के मैदान पर भी दिखा. कोटला में मैच देख रहे दर्शक भी इस नजारे को देखकर काफी हैरान नजर आए. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है और हवा में स्मॉग छाया हुआ है. इस मैच में फिल्डिंग कर रहे श्रीलंकाई खिलाड़ियों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे किसी भी खिलाड़ी और मैदानी अंपायर ने मास्क नहीं लगाया. श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी ही नहीं बल्कि श्रीलंकाई टीम का मैदान के बाहर बैठा स्टाफ भी मास्क लगाए हुए नजर आया. इस बीच श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल ने  विराट कोहली और मैदान पर खड़े अंपायर से लंबी बातचीत की.

दूसरे दिन के लंच के बाद मैदान पर लौटी श्रीलंकाई टीम विराट कोहली की बल्लेबाजी से ज्यादा दिल्ली के प्रदूषण से घबराई नजर आई. श्रीलंकाई प्लेयर चेहरे पर मास्क लगाकर नजर आए. लंच के बाद दिल्ली में स्मॉग के के चलते कुछ देर के लिए मैच में बाधा पड़ी.  गेंदबाज़ गमागे को सांस लेने में तकलीफ हुई जिसके बाद चांडीमल ने अंपायर से इस बात की शिकायत की. इसके बाद अंपायर ने मैच रेफरी डेविड बून से बातचीत की और मैच को फिर से शुरू किया गया. स्मॉग की वजह से श्रीलंका के खिलाड़ी को परेशानी हो रही थी.  इसके तुरंत बाद विराट कोहली ने पारी घोषित करने का  फैसला किया.

बता दें कि सीरीज में भारतीय टीम 1-0 की बढ़त बनाए हुए है, भारत और श्रीलंका के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट कोलकाता में खेला गया था जोकि बारिश के कारण धुल गया था. वहीं नागपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को पारी और 239 रनों से शिकस्त दी थी.

IND vs SL: विराट कोहली ने जड़ा दोहरा शतक, ध्वस्त कर दिया लारा का ये रिकॉर्ड

Live Cricket Score, India vs Sri Lanka, 3rd Test: भारतीय टीम ने की 536 रन पर पारी घोषित

Tags