Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs ZIM: कल खेला जाएगा भारत बनाम जिम्बाब्वे मुकाबला, जानिए कब और कैसे देख सकते हैं मैच

IND vs ZIM: कल खेला जाएगा भारत बनाम जिम्बाब्वे मुकाबला, जानिए कब और कैसे देख सकते हैं मैच

नई दिल्ली। शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है। टीम इंडिया चार में तीन मैच जीत कर अंकतालिका में अभी टॉप पर बनी हुई है। ग्रुप में टॉप पर भारतीय टीम ऑस्ट्रलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 राउंड में भारतीय […]

IND vs ZIM
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2022 11:03:12 IST

नई दिल्ली। शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है। टीम इंडिया चार में तीन मैच जीत कर अंकतालिका में अभी टॉप पर बनी हुई है।

ग्रुप में टॉप पर भारतीय टीम

ऑस्ट्रलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 राउंड में भारतीय टीम अपने 4 मैच खेल चुकी है। टीम इंडिया को इनमे से तीन मुकाबले में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। अब भारत को सुपर-12 राउंड में अपना आखिरी मुकाबला जिम्बॉब्वे के खिलाफ खेलना है। अगर भारत जिम्बॉब्वे को इस मुकाबले में हरा देता है तो वो सेमीफाइनल में क्वालाफाई करने वाली टीम बन जाएगी। लेकिन अगर यहां बड़ा उलटफेर होता है तो बनने वाले समीकरण भारत के लिए मुश्किल खड़ा कर सकते हैं।

एमसीजी में खेला जाएगा मैच

बता दें कि भारत बनाम जिम्बाब्वे मुकाबला एमसीजी यानी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 6 नवंबर यानी कल खेला जाएगा। मैच शुरू दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा और टॉस के लिए सिक्का ठीक आधा घंटे पहले यानी 1.00 बजे उछाला जाएगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्टपोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में होगा। इसके अलावा आप लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा डिजनी+हॉट स्टार पर उठा सकते हैं।

टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे का सफर

अगर टी-20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे की सफर की बात करें तो इन्होंने एकमात्र जीत पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की है। इन्होंने ये मुकाबला आखिरी गेंद पर 1 रन से जीता था। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनको बारिश के कारण ड्रॉ खेलना पड़ा और बांग्लादेश, नीदरलैंड्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

 

Bismah Maroof: महिला क्रिकेटर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर लगाया बड़ा आरोप, सरेआम हुई फजीहत