Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs SRI: आखिरी वनडे में इस प्लेइंग-11 के साथ उतरेगा भारत, सूर्यकुमार की होगी वापसी!

IND vs SRI: आखिरी वनडे में इस प्लेइंग-11 के साथ उतरेगा भारत, सूर्यकुमार की होगी वापसी!

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही द्विपक्षीय सीरीज का आखिरी मुकाबला आज होने वाला है। टीम इंडिया इस श्रृंखला का शुरुआती दो मुकाबला जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बनाए हुआ, ऐसे में अगर टीम इंडिया आखिरी मैच को भी जीत जाती है तो सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लेगी। […]

Playing-11
inkhbar News
  • Last Updated: January 15, 2023 12:43:11 IST

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही द्विपक्षीय सीरीज का आखिरी मुकाबला आज होने वाला है। टीम इंडिया इस श्रृंखला का शुरुआती दो मुकाबला जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बनाए हुआ, ऐसे में अगर टीम इंडिया आखिरी मैच को भी जीत जाती है तो सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लेगी। भारतीय कप्तान आखिरी मुकाबले को जीतने के लिए बेहतरीन प्लेइंग-11 उतारना चाहेंगे। इस मैच में सूर्यकुमार यादव को खेलने का मौका मिल सकता है।

इन खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी

गौरतलब है कि वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले में टी-20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को खेलने का मौका नहीं मिला था। ऐसे में हो सकता है कि तीसरे और आखिरी वनडे मैच में सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को खेलने का मौका मिल सकता है।

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल/ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और कुलदीप यादव।

तिरुवनंतपुरम में होगा आखिरी मुकाबला

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 15 जनवरी यानी आज केरला के तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत दोपहर 1.30 बजे शुरु होगी वहीं टॉस के लिये सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 1.00 बजे उछाला जाएगा। भारतीय टीम इस समय शुरुआती दो मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाए हुआ है।