Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल जीतेगा भारत! ऐसी होगी संभावित प्लेइंग-11

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल जीतेगा भारत! ऐसी होगी संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। ये मैच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल मैदान में खेला जाएगा। इस नॉकआउट मुकाबले को जीत कर कप्तान रोहित फाइनल में जगह बनाना चाहेंगे। ऐसे में उनको एक संतुलित प्लेइंग-11 बनाने की […]

IND vs ENG
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2022 07:08:34 IST

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। ये मैच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल मैदान में खेला जाएगा। इस नॉकआउट मुकाबले को जीत कर कप्तान रोहित फाइनल में जगह बनाना चाहेंगे। ऐसे में उनको एक संतुलित प्लेइंग-11 बनाने की जरुरत है। आइए जानते हैं भारत की बेस्ट संभावित प्लेइंग-11 क्या होनी चाहिए?

कप्तान रोहित-राहुल करेंगे पारी का आगाज

कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल भारतीय पारी का आगाज करने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ स्टार क्रिकेटर केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाकार टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं कप्तान रोहित बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं।

नंबर 3 की पोजीशन पर खेलेंगे विराट कोहली

भारतीय टीम के लिए नंबर तीन की पोजीशन सालों से तय है, इस नंबर पर स्टार खिलाड़ी विराट कोहली उतरेंगे। विराट कोहली भारत के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी है और उन्होंने अपने दम पर टीम को कई सारे मैच जिताए है। किंग कोहली टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन पीटने वाले बल्लेबाज हैं।

इनके कंधों पर होगी मध्यक्रम की जिम्मेदारी

अगर नंबर चार की बात करें तो इस पर किसी को कोई शक नहीं की यह पोजीशन किसकी है। भारत के लिए नंबर चार पर स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव उतरेंगे। वो इस टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। इसके अलावा नंबर पांच ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए फिक्स है, जो बेहतरीन फास्ट बॉलिंग के साथ-साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में भी माहिर खिलाड़ी हैं। वहीं नंबर 6 की भूमिका में अनुभवी फिनिशर दिनेश कार्तिक उतरेंगे, क्योंकि पिछले मुकाबले में ऋषभ पंत बिल्कुल फ्लॉप नजर आए थे।

गेंदबाजों की भूमिका में नजर आएंगे ये खिलाड़ी

अगर बात भारत के गेंदबाजी यूनिट की करें तो इसमें सबसे पहले अर्शदीप सिंह का नाम आता है, जिन्होंने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस टूर्नामेंट में अब तक वह 9 विकेट अपने नाम दर्ज करा चुके हैं। इसके अलावा मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने उनका अच्छा साथ निभाया है, वहीं अगर भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो इसकी जिम्मेदारी अनुभवी रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल पर होगी।