Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • पेरिस पैरालिंपिक में भारत ने 25वां पदक जीता, जूडोका में कपिल परमार ने कांस्य पदक जीता

पेरिस पैरालिंपिक में भारत ने 25वां पदक जीता, जूडोका में कपिल परमार ने कांस्य पदक जीता

नई दिल्ली: पेरिस पैरालिंपिक में भारत ने 25वां पदक जीत लिया है। कपिल परमार ने पुरुषों की J1 कैटेगरी जूडो में कांस्य पदक जीता। उन्होंने ब्राजील के एलीटन डी ओलिवेरा को महज 33 सेकंड में 10-0 से हराया। कपिल से पहले तीरंदाजी में हरविंदर सिंह और पूजा की मिक्स्ड टीम भी सेमीफाइनल के बाद कांस्य […]

जूडोका कपिल परमार
inkhbar News
  • Last Updated: September 5, 2024 22:30:38 IST

नई दिल्ली: पेरिस पैरालिंपिक में भारत ने 25वां पदक जीत लिया है। कपिल परमार ने पुरुषों की J1 कैटेगरी जूडो में कांस्य पदक जीता। उन्होंने ब्राजील के एलीटन डी ओलिवेरा को महज 33 सेकंड में 10-0 से हराया। कपिल से पहले तीरंदाजी में हरविंदर सिंह और पूजा की मिक्स्ड टीम भी सेमीफाइनल के बाद कांस्य पदक मैच हार गई थी।

जूडोका कपिल परमार

जूडोका कपिल परमार

पेरिस में भारत ने 5 स्वर्ण, 9 रजत और 11 कांस्य पदक जीते थे, यह पैरालिंपिक में देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पदक तालिका में भारत फिलहाल 13वें नंबर पर है। टोक्यो पैरालिंपिक में भारत ने 5 स्वर्ण समेत 19 पदक जीते थे।

जूडोका कपिल परमार ने कांस्य पदक जीता

भारतीय जूडोका कपिल परमार पुरुषों की 60 किग्रा J1 कैटेगरी के सेमीफाइनल में हार गए। उन्हें ईरान के खोरम बनिताबा ने 10-0 से हराया। हालांकि, उन्होंने कांस्य पदक मैच में वापसी की और कांस्य पदक जीता। जे1 कैटेगरी में उन्होंने ब्राजील के एलीटन डी ओलिवेरा को मात्र 33 सेकंड में 10-0 से हराया।

तीरंदाजी में मिक्स्ड टीम ने पदक गंवाया

हरविंदर सिंह और पूजा की मिक्स्ड टीम तीरंदाजी सेमीफाइनल

हरविंदर सिंह और पूजा की मिक्स्ड टीम तीरंदाजी सेमीफाइनल

हरविंदर सिंह और पूजा की मिक्स्ड टीम तीरंदाजी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी। उन्हें इटली की नंबर-1 रैंक वाली टीम ने 6-2 से हराया। हरविंदर और पूजा का कांस्य पदक मुकाबला स्लोवेनिया से था, भारत ने 3 सेट के बाद 4-2 की बढ़त ले ली थी। स्लोवेनिया ने आखिरी सेट जीता और फिर शूटआउट जीतकर कांस्य पदक अपने नाम किया। स्लोवेनिया ने यह मुकाबला 5-4 के अंतर से जीता।

 

यह भी पढ़ें :-

गांव के तानों से दुनिया के मंच तक का सफर, ‘मेंटल मंकी’ से पैरालंपिक चैंपियन बनी दीप्ति