Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • भारत ने टेस्ट मैच में रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को 113 रन से हराया

भारत ने टेस्ट मैच में रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को 113 रन से हराया

India won नई दिल्ली. India won साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर भारत के सीरीज जीतने के सपने सच होते दिख रहे है. सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने मैच में 113 रनो से जीत अर्जित की है. खेल के पांचवे दिन भारतीय टीम को 6 विकेट की जरूरत थी, जिसे भारत की […]

India won
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2021 16:54:06 IST

India won

नई दिल्ली. India won साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर भारत के सीरीज जीतने के सपने सच होते दिख रहे है. सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने मैच में 113 रनो से जीत अर्जित की है. खेल के पांचवे दिन भारतीय टीम को 6 विकेट की जरूरत थी, जिसे भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, समी और आर आश्विन ने पूरा किया। भारत ने साउथ अफ्रीका को 191 रन पर समेट कर मैच में 1-0 से बढ़त बना ली है.  टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 305 रनो का लक्ष्य दिया था, जिसपर साउथ अफ्रीका ने चौथे दिन अपने चार अहम विकेट गवा दिए थे. आज पाचवे दिन भारतीय गेंदबाजों ने पिच का शानदार इस्तेमाल करते हुए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के विकेट चटके और मैच को अपने नाम किया।

टीम इंडिया ने सेंचुरियन में पहली बार जीत अर्जित की है. इससे पहले भारत ने इसी मैदान पर अपने 2 मुकाबलों में हार का सामना किया था, जिसके बाद आज भारतीय टीम ने बजी पलटी है. बता दें टीम इंडिया पहली ऐसी एशियाई टीम है जिसने सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका को हराया है. आज की जीत के बाद भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और कोच निश्चित रूप से चाहेंगे की टीम आगे के मैचों मे अच्छा प्रदर्शन करें और साउथ अफ्रीका के विरुद्ध इस चैंपियनशिप को जीते।

यह भी पढ़ें

Narottam mishra objection : कालीचरन की गिरफ्तारी से दो राज्यों में भारी बवाल, नरोत्तम मिश्रा ने जताई कड़ी आपत्ति

Corona Speed Increase Continuously देश में 12,987 नए मामले, अकेले महाराष्ट्र में 3900