Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • सोशल मीडिया पर क्रिसमस की बधाई देकर फिर ट्रोल हुए भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ, खुदा से खौफ खाने की मिली नसीहत

सोशल मीडिया पर क्रिसमस की बधाई देकर फिर ट्रोल हुए भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ, खुदा से खौफ खाने की मिली नसीहत

क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के क्रिसमस मनाने को इस्लाम के खिलाफ बताया और कहा कि एक मुस्लिम का ऐसा करना उसके धर्म के खिलाफ है. इस फोटो में कैफ अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं और इसका कैप्शन उन्होंने दिया है मैरी क्रिसमस

क्रिकेटर मोहम्मद कैफ
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2017 16:10:04 IST

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करें और ट्रोल ना हो शायद ऐसा अब मुमकिन नहीं, इस बार कैफ क्रिसमस पर बधाई देकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. कैफ ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर परिवार के साथ एक फोटो शेयर की थी, लेकिन ट्रोलर्स को उनका क्रिसमस मनाना पसंद नहीं आया. ट्रोलर्स ने कैफ के क्रिसमस मनाने को इस्लाम के खिलाफ बताया और कहा कि एक मुस्लिम का ऐसा करना उसके धर्म के खिलाफ है. इस फोटो में कैफ अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं और इसका कैप्शन उन्होंने दिया है मैरी क्रिसमस.

कैफ ने जैसे ही यह फोटो पोस्ट की, लोगों ने उनकी आलोचना शुरु कर दी. रहीम शेख नाम के यूजर ने लिखा, ‘एक मुसलमान होके क्रिसमस मनाते हुए शर्म नहीं आती आपको….थोड़ा तो खुदा से खौफ खाओ कैफ भाई’. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भाईजान मेरा दिल दुख गया ये पोस्ट देखकर, डिलीट करिए और ये त्यौहार हम मुसलमानों का नहीं है इसकी मुबारकबाद देना भी गुनाह है.’ फरहत अब्बास ने लिखा, ‘100000 लानत. ये पहला मौका नहीं है जब कैफ को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया हो. इससे पहले कैफ ने अपने बच्चे के साथ शतरंज खेलते हुए एक फोटो पोस्ट की थी जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था. मोहम्मद कैफ ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘शतरंज के खिलाड़ी.’ कैफ के फोटो अपलोड करते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा शतरंज खेलना इस्लाम में हराम है. एक व्यक्ति अनवर शेख ने लिखा, ‘भाई यह गेम हराम है

मोहम्मद कैफ

शतरंज खेल कर भी ट्रोल हुए थे कैफ

भारतीय क्रिकेट टीम पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजाम सेठी का बयान, ‘हर देश पैसे के लिए टीम इंडिया के साथ खेलना चाहता है’

क्रिकेट की ABCD भी ना जानने वाले WWE रेसलर ‘द रॉक’ महेंद्र सिंह धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट के हैं दीवाने

https://youtu.be/RWuulxeZuNQ

Tags