Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Indian Cricketer: इन क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया को कहा ना, चीफ सेलेक्टर तक को दे डाली नसीहत

Indian Cricketer: इन क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया को कहा ना, चीफ सेलेक्टर तक को दे डाली नसीहत

नई दिल्लीः आईपीएल की बढ़ती लोकप्रियता ने बीसीसीआई को सोचने पर मजबूर कर दिया है। खिलाड़ियों के प्रतिभा को विश्व स्तर पर लाने के लिए 2008 में पेश किए गए टूर्नामेंट की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और बीसीसीआई भी मालामाल हो रहा है। अब कुछ खिलाड़ियों की वजह से बीसीसीआई और चीफ सेलेक्टर […]

Indian Cricketer: इन क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया को कहा ना, चीफ सेलेक्टर तक को दे डाली नसीहत
inkhbar News
  • Last Updated: March 14, 2024 09:52:54 IST

नई दिल्लीः आईपीएल की बढ़ती लोकप्रियता ने बीसीसीआई को सोचने पर मजबूर कर दिया है। खिलाड़ियों के प्रतिभा को विश्व स्तर पर लाने के लिए 2008 में पेश किए गए टूर्नामेंट की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और बीसीसीआई भी मालामाल हो रहा है। अब कुछ खिलाड़ियों की वजह से बीसीसीआई और चीफ सेलेक्टर को सोचने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वजह है टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों का नेशनल टीम से ज्यादा आईपीएल को तरजीह देना।

इन खिलाड़ियों पर लगा आरोप

लिस्ट में पहला नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का है। आईपीएल में वो मुंबई के लिए खेलते हैं। वो साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम का साथ छोड़ सीरीज के बीच घर वापस लौट गए थे। जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने बीसीसीआई के कहने पर भी खेलने से मना कर दिया था। वहीं उनको आईपीएल की तैयारी करते देखा गया था।

लिस्ट में दूसरा नाम तेज गेंदबाज दीपक चाहर का है। वो आईपीएल में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। वो ज्यादातर मौकों पर भारतीय टीम के साथ नहीं रहे हैं। हाल ही में उन्हें साउथ अफ्रीका के लिए चुना गया था लेकिन वो टीम के साथ साउथ अफ्रीका नहीं गए थे लेकिन आईपीएल के लिए उपलब्ध रहते हैं।

लिस्ट में तीसरा नाम हार्दिक पांड्या का हैं। भारतीय टीम का ये ऑलराउंडर पिछले सीजन गुजरात के लिए खेला था लेकिन इस साल वो मुंबई के लिए खेलेंगे और टीम ने उन्हें कप्तान भी बनाया है। हार्दिक भारतीय टीम के लिए चोटिल हो जाते है लेकिन आईपीएल के हर मैच में उन्हें देखे जा सकता है। वह चोटिल होने के कारण भी भारतीय टीम से बाहर है लेकिन उनका आईपीएल खेलना तय है।