Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी सिक्स पैक की फोटो, लड़कियों ने किए ऐसे कमेंट

जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी सिक्स पैक की फोटो, लड़कियों ने किए ऐसे कमेंट

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा खुद को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है. फिलहाल बुमराह कोलकाता में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.

जसप्रीत बुमराह
inkhbar News
  • Last Updated: November 18, 2017 15:14:37 IST

नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ही नहीं बल्कि उनके साथी खिलाड़ी भी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं. इसके पीछे एक बड़ी वजह चयनकर्ताओं द्वारा फिटनेस टेस्ट को लेकर सख्त रुख अख्तियार करना माना जा सकता है. इस टेस्ट में फेल होने वाला खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाते हैं. यही वजह है कि टीम का हर खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर खास ध्यान देने लगा है. ऐसे में भारतीय टीम में शानदार प्रदर्शन कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर अपनी सिक्स पैक एब की फोटो पोस्ट की है. सोशल मीडिया पर बुमराह की इस तस्वीर से आप उनकी फिटनेस का अंदाजा लगा सकते हैं. फिलहाल बुमराह टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं. वह टेस्ट सीरीज से बाहर हैं. इन दिनों वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

तस्वीर के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने फोटो कैप्शन में लिखा है, ‘खुद को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है. फिट रहिए.’जसप्रीत बुमराह इस समय टी20 और वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे घातक गेंदबाज बन चुके हैं. बुमराह को अंतिम ओवरों का शानदार गेंदबाज माना जाता है. उनके यॉर्कर का जवाब विरोधी टीम के बल्लेबाजों के पास नहीं होता है.

 

बुमराह द्वारा शेयर की गई अपने सिक्स पैक एब्स की इस पोस्ट के जवाब में ट्विटर पर उन्हें फैंस से बहुत सारी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कुछ फीमेल यूजर्स ने फोटो पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि ओह मॉय गॉड, मैं तो पागल हो जाऊंगी. वहीं कुछ ने उन्हें जसप्रीत बुमराह की जगह ‘एब्सप्रीत’ का टैग दिया. 

जसप्रीत ने सोशल मीडिया पर जिमिंग का एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. वीडियो अपलोड करते हुए उन्होंने लिखा है कि, ‘आपकी क्षमता कुछ क्षणों में बढ़ जाती है, जब आपको लगता है कि आप आगे बढ़ रहे हैं. आज जिम में काफी अच्छा सेशन रहा.

बुमराह ने भारत के लिए वनडे और टी-20 मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी की है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही सफेद जर्सी में भारतीय टीम में नजर आएंगे. इससे पहले रणजी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने टेस्ट टीम के लिए खुद को बेहतर गेंदबाज साबित कर चुके हैं.

Tags