Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Indian Head Coach: एक बार फिर इंडियन टीम के कोच बने राहुल द्रविड़, BCCI ने दी जानकारी

Indian Head Coach: एक बार फिर इंडियन टीम के कोच बने राहुल द्रविड़, BCCI ने दी जानकारी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात की घोषणा कर दी है कि राहुल द्रविड़ ही टीम इंडिया के कोच(Indian Head Coach) बनेंगे। बीसीसीआई ने जानकारी दी कि विश्व कप के बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के साथ सार्थक चर्चा की और सर्वसम्मति से कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। गौरतलब […]

Rahul Dravid
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2023 15:43:53 IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात की घोषणा कर दी है कि राहुल द्रविड़ ही टीम इंडिया के कोच(Indian Head Coach) बनेंगे। बीसीसीआई ने जानकारी दी कि विश्व कप के बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के साथ सार्थक चर्चा की और सर्वसम्मति से कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। गौरतलब है की द्रविड़ मुख्य कोच रहेंगे, पारस म्हाम्ब्रे गेंदबाजी, विक्रम राठौर बल्लेबाजी कोच और टी दिलीप फील्डिंग कोच के पद पर बने रहेंगे।

जर बिन्नी ने कि आपसी सम्मान की बात

दरअसल द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाए जाने पर बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने प्रतिक्रिया दी की राहुल द्रविड़ की व्यावसायिकता, दूरदर्शिता और दृढ़ प्रयास टीम इंडिया की सफलता में महत्वपूर्ण स्तंभ रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि उन्होंने मुख्य कोच(Indian Head Coach) बने रहने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। इस बात पर मुझे पुरा यकीन है कि उनके नेतृत्व में टीम सफलता के शिखर तक पहुंचेगी।

जय शाह ने भी कि टिप्पणी

बता दें कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि जब राहुल द्रविड़ का नाम सामने आया था तो मैंने उसी समय कहा था कि मुख्य कोच की भूमिका के लिए राहुल द्रविड़ से बेहतर कोई व्यक्ति नहीं है और उन्होंने अपने प्रदर्शन से खुद को फिर से साबित कर दिया है। टीम इंडिया अब सभी प्रारूपों में एक मजबूत इकाई हैं। तीनों प्रारूपों में हमारी शीर्ष रैंकिंग सीधे उनके दृष्टिकोण, मार्गदर्शन और टीम के लिए उनके द्वारा तैयार किए गए रोडमैप को दर्शाती है। टीम के विकास के लिए सही मंच तैयार करने के लिए मुख्य कोच सराहना के पात्र हैं। मुख्य कोच को हमारा पूरा समर्थन प्राप्त है और हम उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निरंतर सफलता के लिए आवश्यक सभी सहायता प्रदान करेंगे।

 

यह भी पढ़े: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, गरीबों को 5 साल और मिलता रहेगा मुफ्त राशन