नई दिल्ली: भारत के स्पीड स्टार मयंक यादव ने 2024 में IPL में डेब्यू किया. अपने पहले ही सीजन में उन्होंने 4 मैच खेले और सात विकेट लिए. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान उनकी स्पीड की वजह से मिली क्योंकि उन्होंने LSG के लिए खेलते हुए 156.7 KM प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करके सनसनी मचा दी थी. दुर्भाग्य से लगातार चोटों के कारण उनका करियर स्थिरता के साथ आगे नहीं बढ़ पा रहा है. अब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैड हॉग ने मयंक समेत उन सभी भारतीय खिलाड़ियों पर कटाक्ष किया है जो आईपीएल अनुबंध मिलने के बाद किसी और चीज के बारे में नहीं सोचते.
ब्रैड हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए बताया कि मयंक यादव IPL लेवल की फिटनेस से आगे नहीं बढ़ना चाहते, यही वजह है कि वह अब तक भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने कहा, “मयंक यादव को उनकी गति की वजह से ही पहचान मिली है. उनके जैसे कुछ और गेंदबाज़ हैं जो लगातार 145-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी करते हैं. मेरा मानना है कि भारत से युवा तेज़ गेंदबाज़ उभर रहे हैं, कभी-कभी उनकी सोच सिर्फ़ तेज़ रफ़्तार से गेंदबाज़ी करना ही सही होती है. वे सोचते हैं, ‘अगर मुझे आईपीएल अनुबंध मिल जाए, तो मैं संतुष्ट हो जाऊँगा.’
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारतीय खिलाड़ी अच्छा आईपीएल अनुबंध मिलने के बाद बाकी सब चीजों को बकवास समझने लगते हैं. ब्रैड हॉग ने कहा, “जैसे ही उन्हें IPL contract मिलता है, उनके लिए बाकी सब चीजें बकवास हो जाती हैं. वे लॉन्ग फॉर्मेट में खेलना नहीं सीख पाते हैं. उसे बिल्कुल भी नहीं पता कि धैर्य और दृढ़ता के साथ कैसे खेलना है. वह इस काम के लिए बिल्कुल भी फिट नहीं है.” मयंक यादव 2023 में LSG में शामिल हुए. आखिरकार लंबे इंतजार के बाद उन्हें 2024 में आईपीएल में पदार्पण का मौका मिला. उन्हें एलएसजी ने 20 लाख रुपये में खरीदा, लेकिन आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया।
Also read…