Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Asia Cup: एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, 31 अगस्त से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत

Asia Cup: एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, 31 अगस्त से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत

नई दिल्ली। 14 से 23 जुलाई तक श्रीलंका में एशिया कप का आयोजन किया जाएगा. ये मेन्स इमर्जिंग एशिया कप है. इसके लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. यश ढुल होंगे कप्तान बता दें कि एशिया कप 2023 की शुरुआत 31 अगस्त से होगी. इस बड़े टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला […]

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, 31 अगस्त से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2023 21:03:52 IST

नई दिल्ली। 14 से 23 जुलाई तक श्रीलंका में एशिया कप का आयोजन किया जाएगा. ये मेन्स इमर्जिंग एशिया कप है. इसके लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.

यश ढुल होंगे कप्तान

बता दें कि एशिया कप 2023 की शुरुआत 31 अगस्त से होगी. इस बड़े टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. गौरतलब है कि टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले यश ढुल को इस बार टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. इन्होंने वर्ल्ड कप के 4 मुकाबलों में कुल 229 रन बनाए थे. इसमें उनका औसत 76 से ज्यादा का था.

ICC ने जारी की रैंकिंग

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने क्रिकेटर्स की नई सूची जारी की है. इस सूची में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना को नुकसान पहुंचा है. दोनों खिलाड़ी अपने-अपने स्थान से एक पायदान नीचे खिसक गई हैं.

ये दो खिलाड़ियों को नुकसान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आक्रामक बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर के अभी 716 अंक हैं और वहीं स्मृति मंधाना के पास 714 अंक है. वहीं अगर इनकी रैंकिंग की बात करें तो हरमनप्रीत छठवें और मंधाना सातवें स्थान पर आ गई हैं.

टी-20 में फायदा

गौरतलब है कि अगर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी-20 की बात करें तो टी-20 के अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में स्मृति मंधाना 722 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं. वहीं स्टार गेंदबाज दीप्ति 729 अंकों के साथ एक पायदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर काबिज हैं. इसके अलावा 700 अंकों के साथ रेणुका नौवें स्थान पर और ऑलराउंडर की सूची में 393 अंकों के साथ दीप्ती तीसरे स्थान पर काबिज हैं.